धर्मपाल ठाकुर बने सोलन ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के प्रधान

यूनियन की आवाज बनेंगे

0

धर्मपाल ठाकुर बने सोलन ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के प्रधान

INDIA REPORTER NEWS
SOLAN : VIJAY SOOD &
DEEPAK ARCHIES

धर्मपाल ठाकुर  को शूलिनी ऑटो रिक्शा आपरेटर यूनियन सोलन का सर्वसम्मति से  प्रधान चुने जाने पर ऑटो ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि  आप यूनियन की आवाज बनेंगे और हर ऑटो आपरेटर की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाकर उनका समाधान करेंगे।
 सदस्यों ने यह भी उम्मीद जताई कि श्री ठाकुर ऑटो यूनियन की चिरकाल से पड़ी लंबित मांगों को सरकार से और प्रशासन से हल करवाने में सक्षम होंगे I

Leave A Reply