केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में एक गरिमापूर्ण अलंकरण समारोह में दी छात्रों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0
Cambridge

केंब्रिज इंटरनेशनल विद्यालय में छात्र अलंकरण समारोह में दी छात्रों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

16 जून, 2022 केंब्रिज इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में छात्रों में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, अभिभावक, विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा जी, श्रीमती मधु शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री विश्वराज पूरी जी व सभी अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा जी, श्रीमती मधु शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विश्वराज पूरी जी द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ अलंकरण समारोह शुरू हुआ।

इसके उपरांत छात्रों ने अभिभावकों का स्वागत गीत गा कर अभिनंदन किया। वेस्टर्न डांस व गिद्दे की प्रस्तुति देकर छात्रों ने सबका मन मोह लिया।

विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा जी, प्रधानाचार्य जी ने छात्र परिषद के सदस्यों को पदाधिकारी पद की गरिमा तथा प्रतिष्ठा बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी जिसमें हैड गर्ल वृंदा ऋषि व सृष्टि ठाकुर तथा हैड ब्वॉय तनिष्क सूद व हाऊस के चारों सदनों के हाऊस कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्टस कैप्टन, सेक्रेटरी स्टुडेंट कांऊसिल, सेक्रेटरी इंग्लिश स्पीकिंग, सेक्रेटरी क्लचरल को अंलकृत कर सम्मानित किया जिसमें प्रधानाचार्य जी ने छात्र परिषद के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियाँ कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई जिसे छात्र परिषद के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।

तत्पश्चात चेयरमैन श्री संजीव शर्मा जी, श्रीमती मधु शर्मा ने उन छात्रों का मार्ग प्रशस्त करते हुए, उनका हौंसला बढ़ाया तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियों को कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.