पुरानी पेंशन पेंशन बहाल कर दी जाए क्योंकि एनपीएस के तहत रिटायर कर्मी बहुत दुःखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं : पवना राणा
राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवना राणा ने सरकार से अपील की कि पुरानी पेंशन पेंशन बहाल कर दी जाए क्योंकि एनपीएस के तहत रिटायर कर्मी बहुत दुःखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला विंग पवना राणा ने एनपीएस को बन्द कर जीपीएफ को लागू करने की अपील सरकार से की । कहा कि उनके पति की मौत के बाद वे अकेली अपने बच्चों को पाल रही हैं । जो पैसा तनखबाह से मिलता है वह बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हो जाता है । कहा कि मुझ जैसी बहुत सी अभागी महिलाएं हैं जिनके पति अपने सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए । और परिवार को पालने का जिम्मा हम जैसी महिलाओं ने उठाया । जो हमें सैलरी मिलती है वह घर परिवार पर खर्च हो रही है ।बुढ़ापे में विधायक व सांसद लाखों में पुरानी पेंशन लेते हैं परन्तु हम छोटे कर्मचारी एक प्राइवेट कंपनी के रहमो कर्म पर जी रहे हैं । हमारा पैसा निजी कम्पनी शेयर मार्किट में लगाकर हर महीने अरवों कमा रही है और रिटायर कर्मी को मात्र 250 से लेकर 800 रुपये की पेंशन दे रही है । क्या यही हमारी सरकार का देश के कर्मचारियों के प्रति इंसाफ है । पवना राणा ने कहा कि हमें रिटायर मेन्ट के बाद सम्मानजनक पेंशन दी जाए ताकि हम भी सर उठाकर कह सके कि हम भारतवासी हैं जहां शोषण नही होता बल्कि हर परिवार का भला होता है ।