केंद्रीय सरकार से एनपपीएस प्रथा को खत्म कर नेताओं को मिलने वाली ओल्ड पेंशन की मांग की:.सतेंदर सिंह तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

पी सतेंदर सिंह तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ ने केंद्रीय सरकार से एनपपीएस प्रथा को खत्म कर नेताओं को मिलने वाली ओल्ड पेंशन की मांग की । राष्ट्रीय अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विधान सभा इलेक्शन हों या पंचायत इलेक्शन हो एनपीएस कर्मी उसी राजनीतिक दल को वोट देंगे जो एनपीएस कर्मियों को बुढ़ापे में पुरानी पेंशन की सुरक्षा प्रदान करेंगे । तिवारी ने कहा कि हम वर्षो अपनी सेवाएं जन हित मे देते हैं पर बुढ़ापे में हमारी सुरक्षा नेताओ ने छीन ली है । जबकि खुद हारने पर नेता लोग पुरानी पेंशन लेते हैं । हमें एनपीएस के नाम पर ठगा जा रहा है । 10 फीसदी हमारा पैसा काट कर सरकार कर्मचारी हितैषी होने का ढोंग कई वर्षों से रच रही है । और सरकार के जनप्रतिनिधि हारने के बाद इन्ही कर्मचारियों का पैसा लाखों की पेंशन लेकर मजे करते हैं । तिवारी ने कहा कि भारत देश गरीबो का देश हैं यहां हर धर्म का व्यक्ति अपने परिवार को दुख तकलीफ काट कर पाल रहा है । परन्तु राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि किसी धर्म को नही मानते उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी जी इस बारे में अपने सलाहकारों से पूछे । क्योंकि रूसी और फ्रांसीसी क्रांति जनता के अहम अधिकारों को छीनने के बाद ही शुरू हुई थी । जिसके लिए जनता उग्र हुई औऱ राजाओं का राज पाठ उखाड़ फेंका था । एनपीएस कर्मी अपने हक की बात कर रहे हैं जिसे नेता लोग हारने पर लेते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.