भागसूनाग प्राइमरी स्कूल में किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन

सामान्य बीमारियों की मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं

0

भागसूनाग प्राइमरी स्कूल में किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन


INDIA REPORTER NEWS
BHAGSUNAG : B.K. SOOD

जनवरी: नगर निगम धर्मशाला के तत्वावधान में भागसूनाग प्राइमरी स्कूल में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने किया। इस शिविर में 125 स्थानीय निवासी, नगर निगम के कर्मचारी, रेहड़ी-फेरी वाले, होटल संचालकों के कर्मचारियों, महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें उनका वजन, पल्स, बीपी, शुगर, बुखार इत्यादि की जांच की गई तथा उन्हें स्वस्थ जीवन जीवन शैली को अपनाने के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्हें सामान्य बीमारियों की मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
इस कैंप के आयोजन में दो महिला डॉक्टर, दो पुरुष डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियंस, एक स्वास्थ्य निरीक्षक तथा एक फार्मासिस्ट ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक तथा अध्यापिका ने शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर ओंकार नेहरिया, नगर निगम चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज, एसडीओ हिमुडा, जीएम टेक्निकल स्मार्ट सिटी संजीवन धीमान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.