पालमपुर के पास बिंद्राबन में कार दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

0

VIJAY SOOD, Special Correspondent

धर्मशाला से पालमपुर आ रही एक कार सुबह बिजली के खम्बे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। भगवान का शुक्र है कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही कार सूद कॉलोनी बिंद्राबन के पास पहुंची तो कार के ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई और कार सीधे बिजली के खम्बे से जा टकराई। पोल बुरी तरह टूट गया।

अगर कार किसी व्यक्ति या गाड़ी से टकरा जाती तो दुर्घटना कितनी भयंकर हो सकती थी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

जान बहुत कीमती है अतः जब कभी भी नींद का झोंका आये तो गाड़ी किनारे पर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके आराम कर लें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जीवन दोबारा नहीं मिलता।

Leave A Reply