डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल पालमपुर में कारगिल वार हीरो अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की 46वीं पुण्य जन्मतिथि के उपलक्ष्य में अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित
Cambridge
कारगिल वार हीरो अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की 46वीं पुण्य जन्मतिथि के उपलक्ष्य में, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल पालमपुर में अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काँगड़ा क्षेत्र के विद्यालयों के 20 समूहों ने भाग लिया ।
रोज पब्लिक सी. सै. स्कूल सुल्याली, अनुराधा पब्लिक स्कूल मारण्डा, ए.बी.एम ठाकुरद्वारा, डी.ए.वी. सी. सै. पब्लिक स्कूल देहरा गोपीपुर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल आलमपुर, मदर्स टच स्कूल पालमपुर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रैहन, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल तियारा, आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला डरोह, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरीयाँ, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल धर्मशाला, न्यूगल पब्लिक स्कूल विन्द्रावन, स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी, डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल पालमपुर, डी.ए.वी. सी. सै. स्कूल नरवाणा (योल), केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर, हिमालयन होली फेथ सी. सै. स्कूल पठियार, विवेका फाउंडेशन स्कूल मनसिम्बल और सप्रंग डेल कॉन्वेन्ट स्कूल जवाली ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० अनिल सूद, पूर्व कार्यवाहक निदेशक-सह-मुख्य वैज्ञानिक, आई. एच. बी.टी – सी.एस.आई.आर, पालमपुर के कर कमलों द्वारा हुआ ।
इस प्रतियोगिता में डा. राणजोध सिंह एवं श्री सुखदेव भारद्वाज चेयरमैन अजन्ता – कैमिकल इंडस्टीज इंडिया, विशिष्ट अतिथि थे ।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ. विपिन हालन एवं डॉ. एस० के० वत्स उपस्थित थे ।
डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल पालमपुर के प्रधानाचार्य श्री वी० के० यादव जी द्वारा अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.डी.डी.ए.वी.सी.सै. स्कूल धर्मशाला के विद्यार्थी मोहित शर्मा एवं अनन्या गुप्ता, द्वितीय स्थान आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी के विद्यार्थी चारवी महाजन एवं शारविल सूद और तृतीय स्थान मदर्स टच स्कूल पालमपुर के विद्यार्थी कशिश, यातिका सिंह एवं अराध्य राणा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शहीद कै० सौरभ कालिया के पूजनीय माता-पिता श्रीमती एवम् श्री (डा.) एन. के. कालिया तथा भाई वैभव कालिया पूरे परिवार के साथ विद्यमान थे । साथ ही साथ मदर्स टच स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वृन्दुला करोल, केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर के प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार गुप्ता, कर्नल एस.पी. शर्मा और श्रीमती रीता शार्मा भी इस प्रतियोगिता में गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अमर शहीद कै० सौरभ कालिया के जीवन से सम्बंधित घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए सराहा कार्यक्रम के समापन अवसर पर कालिया परिवार की ओर से क्षेत्र की अग्रणीय संस्थाओं को सहायतार्थ धनराशी भी प्रदान की गयी ।