स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा पत्नी पद्मश्री विजय चोपड़ा की पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष साहित्य एवं संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा बहु विशेषज्ञ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group

स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा पत्नी पद्मश्री विजय चोपड़ा की पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष साहित्य एवं संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा रोटरी क्लब, प्रेस क्लब व गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को कंवर अस्पताल ऊना में बहु विशेषज्ञ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने किया। जबकि कार्यक्रम में विशिष्टातिथि के रूप में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, सीएमओ डा.मंजू बहल व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा उपस्थित हुए।


राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने समस्त रोगियों के स्वास्थय लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थय जांच शिविर से लोगों को विशेषज्ञ चिक्तिसकों की सेवाएं मिलेगी, वहीं विभिन्न प्रकार के टेस्ट की सुविधा के साथ-साथ दवाईंया भी वितरित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सबको सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए, वहीं प्रभु भक्ति में लीन रहना चाहिए। उपायुक्त राघव शर्मा ने शिविर के आयोजन के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऊना में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका हमेशा सकारात्मक रही है। जिला प्रशासन को भी सामाजिक संस्थाओं का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को निरूशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है।

उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए समय.समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती है। शिविर में 619 के करीब रोगियों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान सांसद मोबाईल स्वास्थय सेवा वाहन के माध्यम से रोगियों के विभिन्न टेस्ट भी किए गए।


इन्हें किया गया सम्मानित
शिविर में सेवाएं देने वाले डा.शिवपाल कंवर एमडी आर्थो, डा. नवनीत कुमार यूरोलोजिस्ट, डा. रमन कुमारी एमडी मेडिसिन, डा. जगदीश्वर कंवर एमडी गायनी, डा. हरसिमर एमडी स्किन डर्मेटोलोजिस्ट, डा. केआर आर्य ईएनटी विशेषज्ञ, डा.आशीष शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डा.विशाल शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा.विक्रांत पराशर डेंटिस्ट, डा. शिखा राणा फिजियोथैरेपिस्ट, सांसद मोबाईल स्वास्थ्य वैन टीम ऊना व चिंतपूर्णी से डा. शिल्पा महाजन, डा. शशांक कौशल, स्टाफ नर्स कुसुम लता व नीलम कुमारी, लैब तकनीशियन रजनीश व वीरेंद्र कुमार तथा नितिश व राहुल ठाकुर को मुख्यातिथि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज व विशिष्टातिथि उपायुक्त राघव शर्मा, सीएमओ डा. मंजू बहल व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने पौधे भेंट कर सम्मानित किया।


ये रहे उपस्थित
शिविर में हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव डा. रविंद्र सूद, नरेश सैणी, जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया, डा. जागृति दत्ता, ओसी शर्मा, विजय साहनी, राजकुमार पठानिया, सुरेश शर्मा, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, विकास कौंडल, अश्विनी सैणी, निशांत चौधरी, मुनिंद्र अरोड़ा, रमा कंवर, पूजा कपिला, कविता गोयल, रंजू, मीना, निशा, नेहा पटियाल, रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद, रोटरी क्लब ऊना के सचिव संजीव अग्रिहोत्री, क्लब सदस्य एचएन चीटू, संजीव पुरी, जगदीश राव, सुमित अरोड़ा, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, सुरेंद्र ठाकुर, प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, सरोज मोदगिल, अमित शर्मा, गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी जैतक, राजीव भनोट, जिला परिषद सदस्य ओंकारनाथ कसाना, सतीश शर्मा, युवा सेवा क्लब से मोहन लाल मोणी व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
इन्होंने दी सेवाएं
शिविर को सफल बनाने के लिए कंवर अस्पताल ऊना से अनू सैनी, पुष्पा राठौर, शशि, पूनम ठाकुर, पूजा पुरी, निधिका, रजनी, रुचि, नेहा, निशा, पल्लवी, मुकेश, रुपिन्द्र, बंटी, अमरजीत, सीता, किरण व तनू ने अपनी सेवाएं दी। वहीं कैम्प में हिमोत्कर्ष आईटीआई की छात्राओं ने भी विशेष रूप से अपनी सेवाएं दी।
सासंद मोबाईल वैन ने किए फ्री टैस्ट
कंवर अस्पताल में आयोजित हुए शिविर में सांसद मोबाईल वैन की सेवाएं भी रहीं। जिसमें तकनीशियन रजनीश अग्रिहोत्री व वीरेंद्र कुमार ने करीब 70 मरीजों के विभिन्न 28 प्रकार के टैस्ट निशुल्क किए। जिसमें एनएफटी, आरएफटी, शूगर, एचबी इत्यादि के टैस्ट शमिल हैं।
619 का हुआ चैकअप
कंवर अस्पताल में आयोजित मेडिकल शिविर में रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस कैम्प में कुल 619 ओपीडी रही। इसमें गायनी के 97, आर्थो के 93, स्किन के 75, ईएनटी के 57, आंखों के 69, मैडीसन के 78, चाइल्ड स्पैशलिस्ट के 42, फिजियोथैरेपी के 39, चाइल्ड स्पैशलिस्ट 32, यूरोलॉजी व डैंटल के 37 मरीजों का निशुल्क चैकअप किया गया और दवाईयां भी बांटी गई।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.