सिद्धपुरुष गुरु जी ब्रह्मऋषि जी के आश्रम में आज हो रहा है विशाल भण्डारे का आयोजन, सभी से प्रशाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त करने का आग्रह



Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
आज बुधवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर गुरु जी बाबा ब्रह्मर्षि जी की स्मृति में उन के पवित्र स्थान सरकारी सिद्धपुर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालू प्रशाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बनते हैं।
आप सब से आग्रह है कि इस पवित्र भंडारे में आकर प्रशाद ग्रहण करें और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
ज्ञातव्य है कि बनाईं वाले गुरुजी एक आध्यात्मिक विभूति थे तथा उनके असंख्य अनन्य भगत आज भी उनमें अगाध आस्था रखते हैं।