टांडा हस्पताल की दयनीय हालत (जैसा की वहां देखा, झेला और औरों ने बताया)

0

ALPHA ACADEMY
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING

टांडा हस्पताल के हालत
(जैसा की वहां देखा, झेला और औरों ने बताया)

(01) समस्या : आने जाने की सुविधा, खासकर रात को नहीं।

(01) समाधान : कुछ एक लोकल बसों के रूट या एचआरटीसी प्राइड टैक्सी चलाई जाए।

(02) समस्या : बहुत से शौचालय गंदे मिले।
(02) समाधान : सफाई कर्मचारियों की बैठक ली जाए, और उनसे पूछें, उन्हें साफ़ सफाई रखने में क्या अदिकतें आ रही हैं? और उनका निवारण किया जाए।

(03) समस्या : काफ़ी टॉयलेट, नलके, वाश बेसिन, इत्यादि खराब/पानी नहीं। सही ढंग से फिटिंग नहीं की है।

(03) समाधान : सबंधित प्लम्बर, जेई और बिल पास करने वाले से पूछताछ और इन्हें सही ढंग से लगवाने का काम शुरू हो।

(04) समस्या : मरीजों के रिश्तेदारों को रहने के लिए कोई सस्ती धर्मशाला इत्यादि नहीं।
(04) समाधान : जल्द से जल्द धर्मशाला का निर्माण किया जाए, जिससे लोगों को रहने की जगह मिले।

(05) समस्या : टेस्ट्स के लिए srl lab नहीं।
(05) समाधान : जब तक दूसरी लैब का बंदोबस्त नहीं हो जाता था, पहले वाली को नहीं जाने दिया जाना चाहिए था। टेंडर की प्रक्रिया कुछ इस तरह से करनी होगी।

(06) समस्या : कैंटीन में वाश बेसिन के नीचे कूड़े का ढेर।
(06) समाधान : हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को चाहिए, समय समय पर निरक्षण करें, अगर कर्मचारियों की कमी हैं, तो नई भर्ती करे, बेरोजगारी बहुत हैं।

(07) समस्या : कैंटीन में चाय की और चाओमीन की क्वालिटी ख़राब थी।

(07) समाधान : मुझे नहीं लगता कि सबंधित की फूड इंस्पेक्टर यहां खाने की क्वालिटी चेक करते होंगे। करनी चाहिए।

(08) समस्या : इमरजेंसी की जगह कम और मरीज़ ज्यादा।
(08) समाधान : इमर्जेंसी सुविधाओं के लिए बड़ी जगह का होना ज़रूरी।

(09) समस्या : तकरीबन सभी व्हील चेयर और स्ट्रैटेचर ख़राब।
(09) समाधान : सभी की मुरम्मत ज़रूरी, और ज़रूरत के अनुसार नए अतिरिक्त व्हील चेयर और स्ट्रेचर की आपूर्ति ज़रूरी।

(10) समस्या : कुछ एक जगह स्लाइडिंग डोर की जगह फर्श टूट गए हैं, व्हील चेयर को चलाना मुश्किल होता है।
(10) समाधान : ऐसी सभी जगह पर टाइप्स या फर्श ठीक होना चाहिए।

(11) समस्या : इमर्जेंसी में मरीजों को चेक करने के सबंधित इंस्ट्रूमेंट नहीं (सर्जन)
(11) समाधान : क्या क्या समान चाहिए की लिस्ट बनाई जानी चाहिए और इसे चिकत्सको की दें।

(14) समस्या :
(14) समाधान : छोटी छोटी कैंटीन खोलना ज़रूरी।

(15) समस्या : ये तो सिर्फ एक छोटी सी झलक है।
(15) समाधान : बाकी बहुत कुछ सुधार होना ज़रूरी होगा।

आप या तो हमें अपने साथ चलाइए, या हमारे साथ चलिए, और आइए इस सिस्टम को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक करें। बदलाव सहयोग से होगा, लैगपुलिंग से नहीं।

धन्यवाद।

Thanks And Regards

Ramesh Bhardwaj Alias Ramesh Chand
Social Activist*, Writer** And Thinker
(*सार्वजनिक कार्यकर्ता)
Mob. : 7018541370 (Pref. WhatsApp)

**Writer : Development Plan For HP

Award Winner For : Creating, Introducing And Implementing New Systems In India’s No. One Genset Manufacturing Company.

Topper : Prospective Candidate For MP – Mandi Lok Sabha Seat, In Recent Election From RLP, through Online Voting.

Public Greivence Registered, As Of Now : 600+

To know me more, or see my Individual Contribution For The Growth Of India, please ref. my Facebook page 👇

https://m.facebook.com/groups/1177036962793413/permalink/1192702964560146/

Or Search Facebook :

(01) My Individual Contribution For The Growth Of India

(02) The Actual Requirement Of India

🇮🇳जय हिंद/जय भारत🇮🇳

*”Working Tirelessly For The Growth Of India”*

Leave A Reply

Your email address will not be published.