डोगरा स्काउट का दल मानेरंग एक्सपीडशन 

0
डोगरा स्काउट का दल मानेरंग एक्सपीडशन 
Ajay Bangal
APRO, KAZA
AJAY BANYAL, APRO
भारतीय सेना के डोगरा स्काउट के जवान लाहुल स्पिति के उंचे पर्वत मानेरंग एक्सपीडशन (6593 मीटर) को पूरा कर लिया है। 4 जुलाई को 18 सदस्यीय डोगरा स्काउट का दल रवाना हुआ था .
16  जुलाई  को दल ने पीक की चढ़ाई की ओर 22 जुलाई को वापिस समुदो पहुँचा। इस दल में  2 आफिसर, 2 जेसीओ और 14 अन्य रेंक के अधिकारी शामिल है। मानेरंग पर्वत का ट्रैक काफी चुनौती भरा रहा है। इससे पहले भी डोगरा स्काउट का दल मानेरंग पर्वत का ट्रैक कर चुके है। दल को  कमांडर ट्राई पीक्स ब्रिगेड ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने दल के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया । इस अवसर पर डोगरा स्काउट के आला अफसर मौजूद रहे । इसके अलावा कवांग ओर क्युलिंगस गांव में डोगरा स्कॉउट और काजा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल कैम्प का आयोजन किया।इस कैम्प में74 लोगों मे स्वास्थ्य चेक किया गया।।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.