पेंशन की मांग को नही माना गया तो 15 अगस्त को काले दिवस के रूप में मनाएंगे: प्रवीण शर्मा
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ भारत ,शाखा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा ,राज्य उपाध्यक्ष अनूप वालिया ,राज्य महिला विंग अध्यक्ष रीता डोगरा , वरिष्ठ महासचिव पवना राणा ,महासचिव उपासना वालिया व अन्य ने संघ की तरफ से सरकार को चेताया कि उनकी पेंशन की मांग को नही माना गया तो 15 अगस्त को काले दिवस के रूप में मनाएंगे और अपना कर्तव्य पूर्ण करते हुए हर दिन छुट्टी के बाद सड़कों पर रोष प्रकट करेंगे । संघ अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पिछले महीने सचिवालय में एनपीएस मुद्दे पर कर्मचारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा व अश्वनी ठाकुर से वार्त्तालाप हुआ था परन्तु आठ तारीख को होने वाली हाई पावर कमेटी की मीटिंग में संघ को नही बुलाया गया है जबकि हमें बुलाया जाना चाहिए था । कर्मचारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने भी कहा कि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ का नाम इस मीटिंग के लिए प्रस्तुत हुआ है । परन्तु दूसरी एशोसिएशन के दो पदाधिकारियों को बुलाया गया है जो कि न्यायसंगत नही है जबकि इस संघ के पदाधिकारियों से हमने पिछली मीटिंग में बातचीत की जिसमें इन्होंने कर्मचारियों के पक्ष में बहुमूल्य विचार रखे और इन्होंने किसी प्रकार से सरकार के खिलाफ नारेबाजी नही की इन्हें भी 8 तारीख की मीटिंग में बुलाया गया था । संघ अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हम सहजता से एनपीएस कर्मियों का पक्ष रखते रहे हैं परन्तु हाई पावर कमेटी की मीटिंग हमें न बुलाना हमारे साथ छल है और अगर पेंशन बहाल नही हुई तो 15 अगस्त को हर साल काले दिवस के रूप में मनाने के लिए मजबूर होंगे कहा कि कितनी भीड़ चाहिए 5000 ,10000 या इससे भी ज्यादा। विधानसभा का घेराव हम भी कर सकते हैं परन्तु हम चाहते हैं कि सरकार सहजता से हमारी बात सुने व एनपीएस कर्मियों की सुध ले ।