गेस्ट्रो विशेषज्ञ पदमश्री डॉ. रणधीर सूद ने पालमपुर में रोगियों को पहुंचाया स्वास्थ्य लाभ, पहली बार आयोजित हुआ ऎसा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कैम्प, भारी संख्या में उपस्थित हुए लोग

0

ALPHA ACADEMY
Mr. K.G. Burai, Chairman PREF felicitates Padmshree Dr. Randhir Sood
गेस्ट्रो विशेषज्ञ पदमश्री डॉक्टर रणधीर  सूद ने पालमपुर में जांचे रोगी।
पहली बार आयोजित हुआ ऎसा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कैम्प
पालमपुर
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
विद्या भूपेंद्र रोटरी वुमन एंड चाइल्ड केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा में रविवार को गैस्ट्रो (उदर रोग ) चेकअप का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया जिसमें पदमश्री डॉ रणधीर सूद ने अपनी सेवाएं प्रेषित कीं।
डॉ रणधीर  सूद मेदांता ( गुड़गांव) अस्पताल के उदर एवम यकृत रोग विभाग के चेयरमैन हैं। कैम्प में करीब 75 रोगियों का चेकअप किया गया। डॉ रणधीर सूद के साथ उनकी धर्मपत्नी रेडियोलॉजिस्ट अदिति सूद भी इस कैंप में उपस्थित रहीं। 
कैंप के पश्चात मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल के प्रांगण में नवनिर्मित कम्युनिटी केफ्टेरिया का उद्घाटन भी डॉक्टर रणधीर सूद ने किया ।
डॉक्टर रणधीर सूद को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्हें रोटरी आई फॉउंडेशन द्वारा  सम्मानित किया गया।
रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने डॉ रणधीर सूद का तहे दिल से धन्यवाद जताया जिन्होंने इस इलाके में लोगों को अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुधीर सलोत्रा, जी एम राघव शर्मा , रोटरी आई फॉउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने कहां की यह पालमपुर  के लोगों के लिए गर्व की बात है कि डॉ रणधीर सूद ने आज अपनी सेवाएं यहां पर प्रेषित कीं।
इस अवसर पर रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल, वाइस चेयरमैन डॉ विपिन चंद्र अवस्थी , महासचिव भरत सूद, संयुक्त सचिव डॉक्टर विवेक शर्मा,  बित सचिव  कपिल सूद , कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर आदर्श कुमार, योगेश सूद अमरीश सूद, रोटरी वुमन एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सलोत्रा,  लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाक्टर राजेश अहलूवालिया , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव , रोटरी आई रोटी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल,  चंद्रशेखर , आर के शर्मा , संजीव बाघला , कौस्तुव गोयल, ऋषि संग्राय, वाई आर बख्शी, सुभाष जगोता, एस पी अवस्थी, आशीष गुप्ता, वाई एस धालीवाल , अश्वनी  नाइतल ,  साहिल चित्रा , समाजसेवी पूनम सूद, विजय सूद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फ़ोटो …….
पदमश्री गैस्ट्रो विशेषज्ञ  डाक्टर रणधीर सूद कैम्प में मरीजों की जांच करते हुए।
…..  मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल में कम्युनिटी कैफ़े का  उद्घाटन करते डाक्टर रणधीर सूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.