संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में समाज की कुरीतियों को दूर करना संभव, सत्संग और सत भक्ति से होगा स्वच्छ समाज का निर्माण: संत रामपाल जी महाराज
सत्संग और सत भक्ति से होगा स्वच्छ समाज का निर्माण: संत रामपाल जी महाराज
मारंडा मेंआंखों के अस्पताल के समीप मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज के अमृत वचनों का श्रवण किया और शास्त्र अनुकूल सद्भक्ति को समझकर सत मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सत्संग श्रवण करने के बाद श्रद्धालुओं ने माना कि संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में समाज की कुरीतियों को दूर करना संभव है।
सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेजप्रथा, रिश्वतखोरी चरित्र हीनता, मुख्यता अज्ञानता और परमात्मा की पहचान ना होने के कारण हैं।
अतः यदि ऐसे आयोजनों को हम ज्यादा से ज्यादा करें तो स्वच्छ और आदर्श समाज का निर्माण करना संभव है।
श्रद्धालुओं के अति उत्साह को ध्यान में रखते हुए मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के हिमाचल के राज्य सेवादार ओम जी, जिला सेवादार संजय दास जी और आयोजक सेवादार पंकज दास व डॉक्टर संजीव दास एवं अन्य ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन आंखों के अस्पताल के नजदीक सतलोक भवन में हुआ करेगा जिसमें कबीर साहेब की अमृतवाणी की अमृत वर्षा से श्रद्धालु निहाल होंगे।
आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से निवेदन किया कि वे ज्यादा संख्या में सत्संग समागम में उपस्थित होकर के समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे हम संगठित होकर एक आदर्श भारत का निर्माण कर सकें।