साल भर में 100 घंटे का श्रमदान करने की बच्चों ने ली शपथ

0

 

स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाटी के छात्र -छात्राएं स्वच्छता शपथ लेते हुए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाटी के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि साल भर में 100 घंटे का श्रमदान कर अपने स्कूल , घर व आस पड़ोस में स्वच्छता के संकल्प को चरित्रार्थ करेंगे। हर छात्र आगे 100 लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ेंगे । न खुद गंदगी फैलाएंगे और न ही दूसरों को फैलाने देंगे ।

स्कूल प्रध्यापक वीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपने बहुमूल्य विचार रखे । कहा कि तरह तरह की बीमारियां गंदगी के कारण पनप रही है अगर चारो तरफ सफाई होती रहेगी तो डेंगू व कई अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है । सरकार द्वारा स्वच्छ भारत बनाने के लिए बहुत से अभियान चला रखे हैं जिनका फायदा हर भारतीय को लेना चाहिए क्योंकि स्वच्छ भारत होगा तभी स्वस्थ भारत बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.