आशा वर्कर भर्ती
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
दूरभाष: 01894247158
आशा वर्कर भर्ती
PALAMPUR : SANSAR SHARMA, SPECIAL CORRESPONDENT
कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, , जिला कांगड़ा हि० प्र० No.HFW-BMO- Bhawarna/NHM/ASHA/2022-4474-२१ दिनाक 09 सितम्बर 2022 ग्राम पंचायत मैडीकल बलाक भवारना जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में एक एक पद आशा वर्कर का एन० एच० एम० शिमला 09 के तहत भरा जाना है। इन पदों हेतू Married / Widow / separated women 25 से 45 वर्ष, Middle / Matric / स्थानीय निवासी 15/09/2022 तक कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पी० एच० सी०, भवारना के कार्यालय में आवशयक प्रमाण पत्रों / पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित आवेदन करें | आवेदन पत्र इलाका के संबन्धित चिकित्सा अधिकारी / पंचायत सचिव व बी० एम० ओ० कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।
पालमपुर भवारना Kangra (H.P.) पी० एच० सी० भवारना
खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना के तहत आशा के सात पद भरे जाने हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा ने बताया कि प्रार्थी महिला ग्राम पंचायत (वार्ड वाइज)व महिला विवाहित होनी चाहिए जिसकी आयु 25 से 45 वर्ष व आठवीं पास होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, बीपीएल की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रार्थी अपना आवेदन एक सादे कागज पर अपना नाम, फोटो, जन्म तिथि, सार्टिफिकेट की कापी, ग्राम पंचायत का नाम, वार्ड नंबर, स्थायी पता अपने हस्ताक्षर सहित 15 सितंबर 2022 शाम 5.00 बजे तक खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवारना में जमा करवाए। आशा के पदों का विवरण इस प्रकार है। ग्राम पंचायत कुरल में एक पद, पंचायत धीरा में एक पद, पंचायत धोरन में एक पद, पंचायत मनसिंबल में एक पद, पंचायत हैंजा में एक पद, पंचायत रायपुर में एक पद, पंचायत सिंहोल में एक पद भरा जाना है। साक्षात्कार की तिथि व स्थान बाद में सूचित कर दिया जायेगा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01894247158 में सम्पर्क करें।प्रैस को यह जानकारी खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने दी।