मदर्स टच स्कूल में हुआ शौर्य महा प्रश्नोत्तरी का आयोजन, जब भी हम किसी काम को पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ करें तो हमें कामयाबी जरूर मिलती है : प्रिंसीपल ब्रिंदुला करोल

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group

*मदर्स टच स्कूल में हुआ शौर्य महा प्रश्नोत्तरी का आयोजन*

हर साल की तरह इस बार भी मदर्स टच स्कूल में शौर्य महा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब तथा इन्नर व्हील क्लब पालमपुर के सदस्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे I

बच्चो ने बड़े ही जोश व उत्साह के साथ इस प्रश्नोत्तरी में भाग लिया ।प्रश्नोत्तरी को दो चरणों में विभाजित किया गया।

पहले चरण में कक्षा एक से पांच तक, चार – चार विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा चार टीमें बनाई गई। इन टीमों का नाम शौर्य 1, शौर्य 2 ,शौर्य 3 तथा शौर्य 4 रखा गया।

दूसरे चरण में हर टीम से अलग-अलग प्रश्न पूछे गए जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ उत्तर दिए। इस प्रश्नोत्तरी में शौर्य 3 टीम ने प्रथम तथा शौर्य 4 टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शौर्य 2 टीम तृतीय स्थान व शौर्य 1 टीम चौथे स्थान पर रही।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिंदुला करोल जी जिन्हें, अध्यापक दिवस पर *नेशन बिल्डर अवॉर्ड* से सम्मानित किया गया है, ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब भी हम किसी काम को पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ करें तो हमें कामयाबी जरूर मिलती है l

ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.