शिमला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 अनुसूचित जाति को आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में विभाग के केंद्रीय नेताओं को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूप सिंह चुराह, जसवीर जॉनी इंदौरा, भारत तनवर जयसिंहपुर, डीके भारद्वाज बैजनाथ, राजकुमार राजू आनी, गुरदास दहोट करसोग, अजय वैद्य बाल्मीकि नाचन, परमिंदर सिंह बल्ह, जोगिंदर पाल भोरंज, अजय पाल सिंह रंधावा चिंतपूर्णी, साहब सिंह छज्जलवद्दी झंडूता, जयप्रकाश नर्नावरे सोलन, जितेंद्र चंदेलिया कसौली, जगदीश राम सम्रुराई पच्छाद, जितेंद्र गिल श्रीरेणुकाजी, प्रकाश मारकंडे रामपुर और नारायण सिंह मारकम रोहडू को पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सैन राम नेगी ने बताया कि यह पर्यवेक्षक जल्दी ही प्रदेश में उपरोक्त विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों से समन्वय कर चुनाव प्रचार में सहयोग देंगे।