पारस में मनाया गया स्वच्छता अभियान
पारस पब्लिक स्कूल भवारना में स्वच्छता अभियान मनाया गया।
कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा आठवीं के छात्रों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
स्वच्छता अभियान में छात्रों ने विद्यालय के परिसर को साफ व स्वच्छ बनाने मेंअपना सहयोग दिया ।
विद्यालय के बाहर कुछ कक्षाओं के बच्चों ने भारत स्वच्छता अभियान के दौरान एक रैली निकाली जिसमें (स्वच्छ भारत अपना भारत) नारों के साथ भारत को स्वच्छ बनाए रखने का सभी को संदेश दिया।
विद्यालय के निदेशक महोदय श्री महेश कटोच व प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती नीलम राणा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस महान दिन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को याद रखना चाहिए इसीलिए 2 अक्टूबर का दिन स्वच्छ भारत अभियान के नाम से जाना जाता है।