बोर्ड प्रबंधन पेंशनर्स के साथ कर रहा सौतेला व्यवहार : Er.S.L. Bhatia

0

PALAMPUR/VIJAY SOOD
Vijay Sood की रिपोर्ट

प्रेस को जारी बयान में विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के अध्यक्ष ई एस एल भाटिया ने कहा कि आज पालमपुर शाखा की बैठक पी डब्लू डी के विश्राम गृह के प्रांगण में सम्पन हुई जिसमे करीब 110 पेंशनर्स ने भाग लिया ।पेंशनर्स मे भारी रोष व्याप्त है कि बोर्ड प्रबंधन शिमला मे पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है क्योंकि एक जनवरी सोलह के बाद सेवानिवृत कर्मचारी संशोधित वेतन एवम पेंशन के भुगतान का इंतजार महीनों से कर रहे हैं शिमला मे सर्विस बूकों की वेटिंग नहीं हो रही है स्टाफ की कमी से मुख्यालय जूझ रहा है हजारों सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान निलंबित हैं, आगे भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है कब भुक्तान होगा भी या नहीं निराशा ही निराशा है।बकाया भुक्तान के आदेश भी सेवा निवृत कर्मचारियों के नहीं किए हैं जनवरी सोलह से महंगाई भत्ता भी जारी नहीं किया है, मेडिकल बिल भी पेंडिंग हैं,ना संशोधित वेतन एवम पेंशन का भुक्तान कब होगा कोई सपष्ट आदेश नहीं हैं जो आदेश बकाए के हुए हैं वो ऊंट के मुंह मे जीरा से भी कम हैं जो हमें स्वीकार नहीं हैं, जब कागज़ ही क्लियर नहीं होंगे तो किस का भुगतान होगा हिमाचल सरकार एवम बोर्ड प्रबंधक सेवा निवृत कर्म चारियो को बेवकूफ बना रहा है। बैठक मे पुरानी पेंशन बहाल करने, संशोधित वेतन एवम पेंशन की वेटिंग वा बकाया का शीघ्र भुगतान करने, वा बकाया एकमुश्त देने की मांग की गई है।अन्यथा सभी पेंशनर्स आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बैठक को ई ओम प्रकाश शर्मा जिला उप प्रधान,संतोष शरोत्री,पवन शरोत्रि,धर्म चांद , बी डी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अमर नाथ सेठी उपाध्यक्ष एवम प्रेस सचिव ने संचालन किया एवम नवंबर की बारह तारीख को पालमपुर फोरम के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि वर्तमान कार्यकाल पूरा हो चुका है ।

पालमपुर जोन के विद्युत बोर्ड के सभी सेवा निवृत कर्म चारियों से अपील की गई है कि बारह नवंबर को पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में भरी संख्या मे पधार कर पालमपुर इकाई के चुनाव सफलता से करवाए जाएं। प्रेस को जारी करता ।अमर नाथ सेठी प्रेस सचिव विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर दिनांक १२ अक्टूबर २०२२

Leave A Reply

Your email address will not be published.