स्वछता अभियान के लिए नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा बैठक का आयोजन

0

स्वछता अभियान के लिए नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा बैठक का आयोजन आज नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से जिला सलाहकार समिति और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता गंधर्वा राठौर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा की गई ।

सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों और कार्यों के बारे में पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कोर और स्पेशल प्रोग्राम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उसके बाद नरेश शर्मा द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होने वाले स्वछता कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी। जिसमें 1 से 12 अक्टूबर तक हुए कार्यों एवं 12 30 अक्टूबर, 2022 तक होने वाले कार्यों की योजना बनाई गई। अतिरिक्त जिला उपायुक्त द्वारा सभी विभागों से स्वच्छता मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की अगर सभी विभाग इस नेक कार्य को मिलकर करेंगे तो अच्छी क्वालिटी के साथ और बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा । डीआरडीए श्री सोनू गोयल ने कहा की उनके कार्यालय द्वारा भी बहुत से कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।

नेहरू युवा केन्द्र उनके साथ मिलकर इन कार्यक्रमों को स्वच्छ भारत मिशन कॉर्डिनेटर के साथ आयोजित करने के लिए आदेशित करेंगे। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारी अपना पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक में सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अमित कुमार जिला – भाषा अधिकारी (कांगड़ा), पोनेश कुमार, तकनीकी सहायक डीपीआरओ, धर्मशाला, सुरिंदर शुक्ला, सेनिटेशन इंचार्ज, नगर निगम धर्मशाला, कंचन देवी डीआईसी, धर्मशाला, संदीप कुमार क्लर्क / एनएसएस इंचार्ज, उप निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय, धर्मशाला, राकेश डीआरडीए, मंजू बाला, वेलफेयर ऑफिस,सनी कुमार डी वाई एस एस ओ, डॉ. तरुण सूद सीएमओ ऑफिस, शशि बाला, पंचायती राज ऑफिस, स्पेश शर्मा, आरडीपीआर बीडीओ ऑफिस, धर्मशाला, सोनू गोयल पी ओ डीआरडीए, नीलम चौधरी ए पी ए ने. यू. के. धर्मशाला विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.