बच्चों को जिंदगी के 1000 दिनों के महत्व को समझाया
SANSAR SHARMA BHAWARNA
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवारना में रिसोर्स परसन के रूप में भवारना स्वास्थ्य खण्ड से स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने एन एस एस के बच्चों को जिंदगी के 1000 दिनों के महत्व को समझाते हुए अपनी दिनचर्या को सही रखने, संतुलित आहार लेने,तेल,चीनी,नमक का कम इस्तेमाल करने, के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती दया देवी स्वास्थ्य शिक्षिका जी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि ताजी हरी पत्तेदार सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करने, ब लोहे की कढ़ाई में खाना पकाकर खाने, ब घर का बना भोजन करने, की जानकारी दी ब मुंह की देखभाल,आंखों की देखभाल करने जैसी जानकारियां फिटनेस की डोज हर रोज टोबैको, Corona Vaccination coverage,विषयों पर विस्तार से जानकारी दी ।
इस मौके पर एनएसएस के इंचार्ज श्री सुनील जी,मैडम श्रीमती अलका जी उपस्थित रहे ब स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी का रिसोर्स परसन के रूप में पधारने पर धन्यवाद किया ब मैमेंटो भेंट दे कर सम्मानित किया।