सकडी में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस
Sansar Sharma की रिपोर्ट
आज दिनांक 14/10/2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकडी में विश्व दृष्टि दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के सौजन्य से मनाया गया।
इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग सभी आयु वर्ग के लोगो की नजदीक की नजर,दुर की नजर कमजोर है या अंधेपन जैसे गम्भीर दृष्टि रोग से ग्रसित है।
भारत में 1करोड 25 लाख लोग कार्नियल दृष्टिहीनता से ही पीड़ित हैं और प्रत्येक वर्ष 25 से 30 हजार लोग विभिन्न कारणों से दृष्टि खो रहे हैं। विश्व दृष्टि दिवस अंधेपन और दृष्टिहीन व्यक्ति के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। आंखें हमारे शरीर का मुख्य अंग है आंखों के बिना हमारा जीवन अधुरा है । इसलिए आंखों की देखभाल के लिए आंखों को साफ पानी से धोये, अपनी व्यक्तिगत सफाई व वातावरण को साफ रखें, अन्य व्यक्ति के रूमाल, तोलिया से अपनी आंखें न पोंछे किटाणु फैल सकते हैं। आंखों में सुरमा , काजल आदि न डालें हानिकारक हो सकते हैं और शहद,जल,गुलाब जल आदि पारम्परिक दवाये न डालें। पढ़ने के लिए पर्याप्त रोशनी हो अन्यथा आंखों को जोर पड़ता हैं। पटाखे,तीर,कमान, नुकीले खिलौने से बचाव करें और रसायन या होली के रंग गिरे तो साफ पानी से धोएं व चिकित्सक से दिखाये। स्वस्थ आहार लें, ध्रुमपान न करें,धूप का चश्मा प्रयोग करें, व्यायाम करें व आंखों की नियमित जांच करवाएं।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चन्द्र पाल राणा, लैक्चरार श्री शशि राणा, संजीव कुमार व सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री गुलजार भुरिया सहित 150 के लगभग बच्चों ने भाग लिया।