निक्षय मित्र श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा रोगियों को सप्रेम भेट – शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

क्षय मित्र बन टीबी मुक्त समाज बनाने में दें योगदान: समाज में योगदान की पहल*

0

क्षय मित्र बन टीबी मुक्त समाज बनाने में दें योगदान: समाज में योगदान की पहल*


आज दिनांक 20.10.2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी के अंतर्गत सत्य साईं सेवा संगठन कांगड़ा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता की उपस्थिति में निक्षय पोषण पोषण किट का वितरण धर्मशाला के जिला हस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया। इस उपलक्ष पर सत्य सेवा साईं संगठन कांगड़ा ने लगभग 27 टीवी मरीजों को निक्षय पोषण किट साईं सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री शेषभूषण जी के द्वारा भेंट की।

 

इस अवसर पर साईं सेवा संगठन कांगड़ा के अध्यक्ष ने कहा की साईं परिवार जिला के अन्य स्वास्थ्य खंडों मैं भी निक्षय मित्र किट का वितरण करके टीवी मुक्त अभियान का हिस्सा बनेंगे l उन्होंने कहां की निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं समाज मेंअपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। इसके लिए सरकार “निक्षय मित्र” बनने का मौका दे रही है।अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि निक्षय मित्र योजना की पूरी प्रक्रिया मरीज की इच्छा और उसकी सहमति पर आधारित होगी। निक्षय मित्र योजना के तहत सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिए इच्छुक जिले के मरीजों से सहमति प्राप्त की जा रही है। मरीजों की सहमति प्राप्त करते हुए उनका डिटेल्स निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 1307टीवी मरीजों ने अपनी सहमति दी है और और उनमें से 503टीवी मरीजों को नि:क्षय मित्र के साथ लिंक कर दिया गया है I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बताया की इस अभियान को जन-आंदोलन बनाकर लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करती है।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ रोगियों और समुदायों में टीबी कि बीमारी को लेकर हीन भावना है और लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं। यह भ्रम दूर करना होगा। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। किसी कारणवश जब किसी व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छुटकारा मिल सकता है। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचने के बाद ही टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहां की इस अभियान से जुड़ने और निश्चय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करें। फिर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं I
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भारद्वाज, डॉ व्योम भारद्वाज, साई सेवा संगठन कांगड़ा की ओर से श्री अरविंद शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री तेज सेठी व अन्य साईं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे व जिला क्षय रोग केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.