नैशनल आयोडिन डेफिशिएंसी डिसऑर्डर डे का आयोजन

0

SANSAR SHARMA reports

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुडवा में नैशनल आयोडिन डेफिशिएंसी डिसऑर्डर डे का आयोजन किया गया जिसमें सीएचसी गढ़ के एमओ इंचार्ज Dr. सुनील त्यागी जी ने एवम स्वास्थ ब्लॉक से स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित एक सौ नौ बच्चों को आयोडिन नमक के महत्व को समझाते हुए बच्चों को स्वस्थ रहने, संतुलित भोजन लेने,नमक में आयोडिन को सुरक्षित रखने, हाइपोथायरॉयड, हाइपरथायरॉयड बारे विस्तार से जानकारी दी।

बच्चों से प्रश्न भी किए गए एवम फल बांटे गए।प्रधानाचार्य अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे ब बच्चों को संबोधित किया और स्वाथ्य विभाग से आई टीम का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.