डॉ. सुषमा सूद की छांव तले DENTAL RADIANCE : हिमाचल की शान है पालमपुर का यह विश्व स्तरीय अत्याधुनिक उपकरणों से लैस state-of-the-art हॉस्पिटल
Dr. Sushma Sood के बेटे डॉ. अनुभव और पुत्रवधु डॉ. स्वाति की अथाह मेहनत और लग्न का परिणाम है डेंटल रेडिएंस हॉस्पिटल
India Reporter Today
निष्पक्ष और निर्भीक
धौलाधार पर्वतों की तलहटी में पालमपुर शहर के हृदय में LIC कार्यालय के सामने स्थित डेंटल रेडियंस हॉस्पिटल मात्र कुछ महीने में ही पूरे हिमाचल प्रदेश की शान बन चुका है।
दूर-दूर से दांतों की समस्याओं से पीड़ित रोगी यहां अपने दांतो की जटिल से जटिल समस्याओं और बीमारियों का उपचार करवाने के लिए यहां आते हैं और यहां से खुश और संतुष्ट होकर डॉक्टरों को दुआएं देते हुए अपने घरों को वापिस जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पालमपुर शहर की मशहूर गायनीकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ सुषमा सूद जिन्होंने अपने कैरियर के दौरान अपार ख्याति व शोहरत प्राप्त की है, उनके आशीर्वाद और मातृत्व की छाया तले उनके सुयोग्य बेटे डॉ अनुभव और पुत्र वधू डॉ स्वाति ने अपनी योग्यता के बल पर विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विशाल state-of-the-art अस्पताल #DENTAL RADIANCE की स्थापना की है जिसका भारी संख्या में लोग भरपूर फायदा उठा कर अपने दुखी जीवन में खुशियां ला रहे हैं।
जैसा की सर्वविदित है कि यह पूरे हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का ऐसा अनूठा #state-of-the-art अस्पताल है जहां आने के बाद दांतो की समस्याओं से पीड़ित लोगों को कहीं और जाने की आवश्यकता अनुभव ही नहीं होती।
अभी हाल ही में यहां के डॉक्टरों ने कुछ रोगियों के दांतो की ऐसी जटिल समस्याओं का उपचार बहुत ही आसानी से कर के इतिहास रच दिया जिन्हें करवाने के लिए लोगों को लाखों रुपए खर्च करके हिमाचल या कई बार देश से भी बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
डॉक्टरों की विलक्षण प्रतिभा और आश्चर्यजनक उपलब्धियों के सकारात्मक परिणामों को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह अस्पताल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ डेंटल हॉस्पिटल बन कर जन-जन तक अपनी सेवाएं सहजता से पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
सही बात है कि जब लोगों को यही विश्वस्तरीय सुविधाएं घर बैठे अपने प्रदेश और अपने शहर में मिल रही हों तो बाहर जाने की तकलीफ उठाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
लोगों का मानना है कि जिस तीव्र गति से यह #state-of-the-art अस्पताल कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में अतिशीघ्र यह #स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट हॉस्पिटल हिमाचल का गौरव बनकर उभरेगा।
बेहतरीन उपकरणों से सुसज्जित यह #state-of-the-art डेंटल रेडियंस हॉस्पिटल अपने उच्च कोटि के दर्द रहित उपचार की वजह से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति की ऊंचाइयों को छू रहा है। यहां लोग दर्द से कराहते हुए आते हैं और मुस्कुराते हुए जाते हैं।
जब इस बारे में हॉस्पिटल की प्रबंध कारिणी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस स्टेट ऑफ द आर्ट डेंटल हॉस्पिटल इसीलिए स्थापित किया गया है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के आराम से अपने घर, अपने ही प्रदेश में दंत चिकित्सा की विश्वस्तरीय सुविधाओं का अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयो लाभ उठा सकें।