कैसे वक़्त बीता….. कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

0

कैसे वक्त बीता

Col. Jaswant S. Chandel,
Kalol, Bilaspur (H.P.)

Mob : 941842556

खौफ के साए में यह वर्ष बीता,
कभी मैं जीता कभी वक्त जीता,

यह क्रम तो चलता रहा वर्ष भर,
क्या बताऊं कैसे कैसे वक्त बीता।

मंजिल से पहले कदम रुक गया,
यकायक ही मेरा साहस झुक गया,

झुकाता रहा हूं वक्त को मै हरबार,
मगर इस वक्त मेरा साहस झुक गया।

आंसू बहते -बहते सूखने लगे जब ,
मेरा होश आने का वक्त आया तब,

मैं तो यूं ही यारो गमगीन होता गया ,
वक्त वैसा ही है आज जैसा था तब।

Leave A Reply