मेरे 14 करोड़ दे दे रे बाबा, प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में बसें भेजने का मांगा किराया HRTC ने

0

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने संबंधित जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए भेजी गई बसों का किराया मांगा है। यह राशि 14 करोड़ रुपये से अधिक है। निगम प्रबंधन की ओर से जिला प्रशासन को किराये के बिल भेजे हैं। आचार संहिता से पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां हुई थीं। लोगों को रैली स्थल पर ले जाने और छोड़ने के लिए एचआरटीसी की ओर से 2,728 बसें मुहैया कराई गईं।

हिमाचल में प्रधानमंत्री की तीन रैलियां हुई थीं। पहली रैली 5 अक्तूबर को बिलासपुर, दूसरी और तीसरी रैली 13 अक्तूबर को ऊना और चंबा में हुई थी। एचआरटीसी ने बिलासपुर रैली के लिए 1,597 बसें भेजी थीं। इन बसों को हिमाचल के कई क्षेत्रों से रैली स्थल के लिए चलाया गया था। इसी तरह ऊना के लिए 422 और चंबा के लिए 709 बसों को भेजा गया।

परिवहन निगम की मानें तो बिलासपुर के लिए गई 1,597 बसों का किराया 7,13,10,953 करोड़ बनता है, जबकि ऊना रैली के लिए भेजी गई 422 बसों का किराया 1,95,58,261 करोड़ और चंबा के लिए गई 709 बसों का किराया 5,79,27,138 करोड़ है। कुल मिलाकर 14,87,96,352 करोड़ किराया बना है। एचआरटीसी प्रबंधन ने संबंधित जिला प्रशासन से जल्द राशि जारी करने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.