WhatsApp के माध्यम से रोजगार

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

व्हाट्सएप्प के माध्यम से  द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम में युवाओं के एक विशेष रोजगार व्हाट्सएप्प मुहिम की शरुआत की गई है गृहिणियों व अन्य महिलाओं तथा प्राइवेट टीचर्स व पोस्ट आफिस के एजेंट व अन्य युवाओं को बीमा क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पालमपुर ,देहरा,धर्मशाला व ज्वाली के भारतीय जीवन बीमा निगम में रोजगार व्हाट्सएप्प मुहिम का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार व्हाट्सएप्प मुहिम में 18 से 70 वर्ष आयुवर्ग की गृहिणियों के साथ साथ निजी क्षेत्र व स्कूलों में प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्यरत महिलाएं तथा पोस्ट आफिस में कार्यरत एजेंट भी आवेदन कर सकते है इस विशेष रोजगार व्हाट्सएप्प मुहिम में भारतीय जीवन बीमा निगम, पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज कंवर,देहरा से नवदीप चौहान,धर्मशाला से चंद्रशेखर व ज्वाली से नितिन धीमान द्वारा एलआईसी अभिकर्ता एजेंट के एक विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा । इसके लिए
व्हाट्सएप्प के माध्यम से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए विकास अधिकारी पालमपुर मनोज कंवर को मोबाईल 9418082492, देहरा से नवदीप चौहान को मोबाइल 8427162477,धर्मशाला से चंद्रशेखर को मोबाइल 9857270066
व ज्वाली से नितिन धीमान को मोबाइल 94189 65777 को व्हाट्सएप्प पर डॉक्यूमेंट भेज कर सम्पर्क कर सकते है।
रोजगार मेले में प्रत्येक गांव से न्यूनतम चार महिलाओं व युवाओं को अभिकर्ता के रूप में चयनित किया जाएगा, वहीं इस बैच में चयनित 18 से 35 वर्ष की महिलाओं को 2 वर्ष तक 5000/4000 स्टाइपेंड विशेष शर्तो अनुसार दिए जाने का प्रावधान है। स्टाइपेंड वाले बैच में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आयु सीमा 18 से 40 रहेगी और अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रमाणपत्र भी देना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को उपरोक्त व्हाट्सएप्प नम्बरो पर दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की कॉपियां,पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस तथा आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटो प्रतिया साथ भेजनी होगी व चुने गए सदस्यो को रू. 725/- नगद (पंजीकरण फीस) गुग्गल पे से जमा करने होंगे।
एल.आई.सी. अभिकर्ता(एजेंट) एक बहुत ही उज्जवल कैरियर है। अभिकर्ता का मुख्य कार्य सभी योग्य व्यक्तियों को बीमा एवं वित्तिय सुरक्षा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए अभिकर्ता को पारिश्रमिक के रूप में आकर्षक कमीशन मिलता है तथा जब तक पॉलिसी चलती है, अभिकर्ता को लगातार आजीवन कमीशन मिलता रहता है। निगम बढ़िया कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को विभिन्न क्लब सदस्यताओं से सम्मानित करके ब्याजमुक्त कार/दो पहिया वाहन ऋण, कार्यालय भत्ता, आवास ऋण, कम्पयूटर व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाती है। इस कार्य में अभिकर्ता अपनी मेहनत से आठ-दस हजार से लेकर एक लाख रूपया प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकास अधिकारी पालमपुर मनोज कंवर को मोबाईल 9418082492, देहरा से नवदीप चौहान को मोबाइल 8427162477,धर्मशाला से चंद्रशेखर को मोबाइल 9857270066
व ज्वाली से नितिन धीमान को मोबाइल 94189 65777
संपर्क कर सकते है। उपरोक्त महिलाओं के साथ साथ
18 से 70 वर्ष तक के पुरूष जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते है,भी आवेदन कर सकते हैं, । चयन प्रक्रिया में सेवानिवृत सैनिक/कर्मचारी/अधिकारी, महिला एवं युवा, समाजसेवी/जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
——————

Leave A Reply

Your email address will not be published.