प्रधानमंत्री जी, तनिक कर्मचारियों बारे टिप्पणी करने से पूर्व सोचिये कि जेल भुगत रहे नेताओं को क्यों मिल रही पेंशन?

0

न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू, राज्य महामंत्री एल डी चौहान व राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी , राज्य महिला विंग अध्यक्ष रीता डोगरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवना राणा , महासचिव उपासना वालिया ,जिला कांगड़ा प्रधान अरुण कानूनगो व अन्य ने  हिमाचल प्रदेश से जारी बयान में कहा कि जेल में बैठे नेताओं को पुरानी पेंशन किस लिए दी जा रही है । कहा कि हमारे कर्मी उनके कटे फंड से भी बंचित हैं । परन्तु जेल में बैठे नेता पुरानी पेंशन का सुख भोग रहे हैं । हमारे कर्मचारी पेंशन का हक इसलिए मांगते हैं क्योंकि नेता लोग जेल में बैठ कर पुरानी पेंशन का सुख भोग रहे हैं । हरियाणा की बात हो या अन्य राज्य की बात हो । भरस्टाचार चरम सीमा पर है । कर्मचारियों का पैसा एनएसडीएल कम्पनी वापिस करने को तैयार नही है । प्रधानमंत्री मोदी जी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पर अपना व्यक्तव्य नही दे पाए हैं । देश मोदी जी सम्भाल रहे हैं पर कर्मचारियों को हर तरफ से पीड़ित किया जा रहा है । प्रिय मोदी जी पूरे देश के कर्मचारी आपके साथ हैं पर जेल ने बैठे नेताओं की पेंशन बन्द करें क्योंकि हमारे कर्मी वृद्ध पेंशन से भी कम पेंशन प्राप्त कर रहे हैं । राज्य अध्यक्ष होने के नाते प्रवीण शर्मा अपने प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन करता हूँ कि जेल में बैठे नेताओं को लाखों में मिलने वाली पेंशन बन्द हो । और साथ ही हर कर्मी को उसे समानता के अधिकार के तहत पुरानी पेंशन दीजिये और सभी कर्मचारियों को कम से कम इतनी पेंशन दीजिए ताकि आपके रिटायर कर्मियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.