आशा वर्कर की पांच दिवसीय ट्रेनिंग का आज चौथा दिन

0

SANSAR SHARMA reports…

आशा वर्कर की पांच दिवसीय ट्रेनिंग का आज चौथा दिन
OEEE ट्रेनिंग के चौथे दिन की कार्यवाही कुछ अलग अंदाज में शुरु हुई
प्रार्थना ग्रुप नंबर 3
चार्ट द्वारा प्रस्तुति ग्रुप नंबर 1
रीकैप द्वारा प्रस्तुति ग्रुप नंबर 2,आज का टॉपिक सामान्य आपातकालीन स्थितियों,जलने और ट्रॉमा स्थितियों के बारे जानकारी , देते हुए स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने बहुत ही अच्छे अंदाज में शुरुआत करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति ऐसी स्थिति होती है जो व्यक्ति के लिए कष्टदायी होती है इसलिए ऐसी स्थिति में तत्काल देखभाल की जरूरत होती है।आपातकालीन देखभाल तीन P पर आधारित है
प्रिजर्व लाइफ(जीवन को बचाना,प्रमोट हीलिंग(उपचार करना)प्रीवेंट कॉम्प्लिकेशन(जटिलताओं को रोकना)
इसके बाद आपात स्थितियो के बारे जानकारी देते बताया गया कि काफी सारी आपात स्थितियों को सावधानी बरतें तो रोका जा सकता है।


दो पहिया वाहनों को चलाते हुए हमेशा हैल्मेट पहनने, कार चलाते एवम आगे की शीट में जब भी बैठे तो शीट बैल्ट जरूर पहनने की सलाह दें।सर्दियों में आग सेकते समय छोटे बच्चों को सावधानी से पकड़ें।

अगर कभी जलने की दुर्घटना हो जाय तो 10मिनट्स तक पानी में रखें, कभी भी कोलगेट या अन्य क्रीम न लगाएं । जीव जंतुओं द्वारा काटे जाने पर भी समय पर उपचार करें(सांप द्वारा काटे जाने पर जहां सांप ने काटा है शरीर के उस हिस्से को न हिलाएं ,रोगी को होंसला दें।और हॉस्पिटल लेकर जाएं।एंटी स्नैक बाइट के इंजेक्शन जरूर लगवाए।कुत्ते के काटे जाने पर भी जख्म को साबुन और पानी से धोएं और हॉस्पिटल में रेबीज के टीके जरूर लगवाए।इसके बाद Dr. अरूण राणा जी ने (H)ABCDE के बारे जानकारी दी इसमें बताया गया कि
H हेमरेज (खून का बहाब रोकना)A से एयर वे(सांस लेने के रास्ते को देखना),बी से ब्रिथिंग (सांस का आना जाना देखना)C से Circulation (खून का दौरा देखना)D से डिसेबिलिटी (व्यक्ति की चेतना को देखना,E से एक्सपोजर (तापमान बनाए रखना)इसके अलावा रिकवरी पोजीशन बारे जानकारी दी गई ब प्रेक्टिकल भी करवाया गया। इसके बाद Dr.सुनील त्यागी जी ने फ्रैक्चर में जानकारी देते हुए RICER बारे जानकारी दी R से रेस्ट (आराम देना)I आइस (बर्फ लगाना,C से कंप्रेशन (फ्रेचर वाले हिस्से को आराम देने के लिए बांधना E से एलीवेट ( चोट वाले हिस्से को सीने से उपर उठाना)R रैफर करके नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान
भेजना।
जलने के मामले में STOP तरीका अपनाने बारे जानकारी दी गई।S (स्ट्रिप) जले हुए भाग के कपड़े ब गहने उतारना,T(टर्न आन) नल को खोलना और बहते हुए पानी से जले हुए भाग को10मिनट्स तक धोना,O(ऑर्गेनाइज) सुरक्षित परिवहन ,P से (प्रोटेक्ट)जले हुए भाग को साफ कपड़े से ढकना।
इसी तरह सांप के काटने की स्थिति में RIGHT विधि बताई गई R(Reassure) पीड़ित व्यक्ति को सहारा देना,I (Immoblize)प्रभावित भाग को स्थिर रखना,GH (Get to the Hospital) हॉस्पिटल लेकर जाएं,T(Tell the Dr.)Dr. को सारी बात बताना।,CPR,(कार्डियो पल्मोनरी रिसेसीटेशन बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई ब प्रेक्टिकल भी करवाया गया। आशा को अगले दिन की कार्यवाही बारे बताया गया एवम चार्ट बनाने को दिए गए जो कि सभी अपने अपने चार्ट से बारी बारी अपने विचार व्यक्त करेंगे।आज विश्व एड्स दिवस पर भी बातचीत हुई जिसमें आशा को बताया गया कि एड्स फैलने के चार मुख्य कारण हैं, असुरक्षित यौन संबंध,असुरक्षित खून चढ़ाने से, नशा करने बालों द्वारा एक ही सुई का इस्तेमाल करने,एचआईवी पॉजिटिव मां से शिशु को, सावधानी बरतने से , जानकारी से इस रोग से बचाव किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.