कृषि महाविद्यालय, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में सांस्कृतिक संध्या ‘एकत्व’ विविधता में एकता का आयोजन
कृषि महाविद्यालय, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में सांस्कृतिक संध्या ‘एकत्व’ विविधता में एकता का आयोजन
कृषि महाविद्यालय के बी.एस.सी. कृषि के छात्र ने एग्रोक्लब की छत्रछाया में 6 दिसंबर 2022 को यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में विविधता में एकता थीम के साथ अद्भुत और रंगीन सांस्कृतिक कार्यक्रम – ‘एकत्व का आयोजन किया। विभिन्न राज्यों के छात्रों ने रैंपवॉक, सहित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे गीत, भांगड़ा, स्किट, गरबा, बंगाली, अर्धशास्त्रीय, राजस्थानी लोक, नट्टी आदि में भाग लिया। यह बहुत ही सफल और प्रशंसनीय संस्कृति रात्रि कार्यक्रम रहा। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए बी.एस.सी.एजी के दूसरे बैच के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था।
प्रो. एच के चौधरी, माननीय कुलपति समारोह के मुख्य अतिथि थे। डॉ. डी. के. वत्स, डीन, कृषि महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि, पूर्व छात्रों, संकाय और सभागार में उपस्थित छात्रों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने इस तरह के भव्य समारोह के आयोजन के लिए डीन, फैकल्टी और छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विभिन्न आयोजनों में छात्रों द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन की भी सराहना की।
मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व विद्यार्थियों जैसे डॉ. ओ.पी शर्मा, डॉ एस के शर्मा, श्री बिपिन चंद अवस्थी, डॉ एस.पी देव आदि को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया।