महिला ने पुलिस से तंग आकर एस.एस.पी. दफ्तर में निगला जहर …

बटाला पुलिस के एस एस पी दफ्तर में देर शाम उस समय हफरा दफरी मच गई

0

महिला ने पुलिस से तंग आकर एस एस पी दफ्तर में निगला जहर

INDIA REPORTER TODAY
GURDASPUR : ROHIT GUPTA
बटाला पुलिस के एस एस पी दफ्तर में देर शाम उस समय हफरा दफरी मच गई जब दफ्तर के अंदर पहुंची एक महिला की तरफ जहरीली वस्तु निगल र्कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई दफ्तर में मज़ूद पुलिस जवानों ने उक्त महिला को गम्भीर हालत में सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने फौरन इलाज करते हुए महिला की जान बचा ली I
मामला बटाला पुलिस के अधीन पड़ते श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस का है  पुलिस ने माईनिंग केस में पकड़े वाहनों को नहीं छोड़ने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में जहरीली दवाई निगल ली जानकारी  देते हुए महिला पीडत कमलजीत कौर और उसके भाई कुलदीप सिंह ने बताया, कि करीब 4 महीने पहले पुलिस ने उनके दो टिप्पर और एक जेसीबी माईनिंग करने के आरोप में जब्त कर ली थी। उसने और उसकी बहन कमलजीत कौर ने एसएसपी ऑफिस से मिल कर उनके वाहन छोड़ने के लिए कहा था और आगे से माईनिंग नहीं करने का आश्वासन दिया था। भाई कुलदीप सिंह ने बताया, कि बीते वीरवार को एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि शुक्रवार को उनके वाहन सुबह 11 बजे मिल जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को भी वाहन नहीं मिलने पर उसकी बहन कमलजीत कौर अकेली ही एसएसपी ऑफिस आ गई थी, जहां उसने वाहन नहीं देने पर एसएसपी ऑफिस में कोई जहरीली चीज निगल ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और पुलिस कर्मचारी ही उसे सिविल अस्पताल ले कर आए। जहां उसकी बहन की जान बच गई।
वही एस एच ओ  श्रीहरगोबिंदपुर बलजीत कौर ने बताया, कि कमलजीत कौर पर पहले भी माईनिंग के दो मालमे दर्ज है और कमलजीत कौर पुलिस पर दबाव बना रही थी, कि उस पर दर्ज मामले रद्द किए जाएं और जब्त किए गए वाहन भी छोड़े जाएं। एस एच ओ ने बताया, कि कमलजीत कौर पर आत्महत्या करने का भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.