डा. आर. के. सूद जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी एवं गुंजन रेडियो धर्मशाला से विजय कुमार ने छात्रों को एड्स के बारे में जानकारी दी, पालमपुर में एड्स जागरूकता, जीवन कौशल एवं करियर निर्माण विषय पर परिचर्चा का आयोजन
एड्स, जीवन कौशल एवं करियर निर्माण की दी जानकारी
इन्नरव्हील क्लब पालमपुर ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालमपुर में एड्स जागरूकता, जीवन कौशल एवं करियर निर्माण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा. आर. के. सूद जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी एवं गुंजन रेडियो धर्मशाला से विजय कुमार ने छात्रों को एड्स के बारे में जानकारी दी।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सीमा शर्मा ने बताया कि इस ज्ञानवर्धक प्रोजैक्ट में हर छात्र ने वक्ताओं को सुनने में रुचि ली। उनका क्लब समय-समय पर ऐसे वाद- विवाद और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम स्कूलों में करवाता रहता है। इस अवसर पर क्लब सचिव आभा पीटर, कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा, आई.एस.ओ. पूनम सूद, रजनी सुरियाल, शमा साहनी, नीतिका जम्वाल, कविता मिन्हास, शैलजा शर्मा व मनीषा कटोच उपस्थित रहीं।