चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय महाजन की संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति और आज उनकी सेवानिवृत्ति पर रोटरी क्लब पालमपुर ने उनको सम्मानित किया

0
GOPAL EMPORIUM
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

पालमपुर सिविल हस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय महाजन की संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति और आज उनकी सेवानिवर्ति पर विगत शाम रोटरी क्लब पालमपुर ने उनको सम्मानित किया है।

डॉ विनय महाजन ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री उपरांत 18 अगस्त 1986 को स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल अफसर के रूप में अपना सफर शुरू किया और बनूरी,भवारना व पालमपुर में सेवा उपरांत पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए शिमला गए।

एक पैथोलोजिस्ट के रूप में उन्हें कई वर्ष पालमपुर ब्लड बैंक में सेवाएं देने का मौका मिला और उन्होंने पालमपुर व अन्य नजदीकी क्षेत्रो में रक्तदान की एक बड़ी मुहिम चलाकर उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कई रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जिसके लिए उन्हें कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया।

डॉ विनय महाजन टांडा मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सा अधीक्षक रहे और अभी पदोन्नति से पूर्व पालमपुर सिविल हस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक थे और आज वह शिमला में संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो रहे है।

डॉ विनय महाजन कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे है जिसमे रोटरी व ब्लड डोनेशन सोसाइटी प्रमुख है ।

उन्होंने रोटरी सँस्था 1986 में Rotractor के रूप में जॉइन की और वर्तमान में रोटरी क्लब पालमपुर के सक्रिय सदस्य है।

डॉ विनय महाजन की पदोन्नति व सेवानिवृति पर पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल,रोटरी जिला सचिव मनोज कुँवर,रोटरी प्रधान विकास वासुदेवा,सचिव नितिका जम्वाल, अन्नपूर्णा सोसाइटी के सुदर्शन वासुदेवा,विनय शर्मा,ब्लड डोनेशन सोसाइटी से गोपाल सूद,धरमिंदर गोयल, अजय सूद, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद, रोटरी नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक राघव शर्मा, प्रेस क्लब पालमपुर के प्रधान संजीव बाघला,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ बिपिन अवस्थी, डॉ राकेश कपिला, डॉ यादविंदर धालीवाल, कपिल सूद, डॉ आदर्श, आरके शर्मा, रजित चित्रा, सीमा चौधरी, पंकज जैन, ऋषि संग्राय, रोहित वासुदेवा, प्रदीप करोल, तुषार रोहित जग्गी, विजय नागपाल, अरुण व्यास, कौस्तुब गोयल, पीआर सूद ने उन्हें बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.