पर्यटन को पंख : मुख्यमंत्री द्वारा हाइड्रो टूरिज्म को प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा से “इंसाफ संस्था” द्वारा धौलाधार हाइड्रो टूरिज्म के ऊपर बनाई गई परियोजना को लग सकते हैं पंख:- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….

0
GOPAL EMPORIUM
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

मुख्यमंत्री द्वारा हाइड्रो टूरिज्म को प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा से “इंसाफ संस्था” द्वारा धौलाधार हाइड्रो टूरिज्म के ऊपर बनाई गई परियोजना को लग सकते हैं पंख:- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …..

यह विचार व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि यह सर्वविदित है कि इन्साफ संस्था के टेक्नोक्रेट्स सेवानिवृत्त निदेशक ( विद्युत ) इंजीनियर पवन कोहली , मुख्य अभियंता (जल शक्ति) इंजीनियर आर के वरमानी , अधीक्षण अभियंता राजेश कमल (जल शक्ति) अधिशासी अभियंता इंजीनियर जी सी भट्ट ( विद्युत) अधिशासी अभियंता इंजीनियर अरुण गुप्ता ( विधुत ) व वरिष्ठ अभियंता (पीडब्लडी) इंजीनियर एस सी घारिया ने न्युगल खड्ड के ऊपर लंबा चौड़ा अध्ययन करके मैंहझा (लटवाला चोक) न्यूगल पुल से सौरभ वन विहार तक कल-कल बहती युगल खडड के ऊपर 16 मेगावाट विद्युत उत्पादन के आकलन के अतिरिक्त लेक ( झील ) नोका बिहार , स्वीमिंग पूल , पक्षी विहार , वन्य प्राणी विहार , रेलिंग पाथ , टाय ट्रेन इत्यादि गतिविधियों को इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल कर इस जगह को एतिहासिक पर्यटन स्थल बनाने का उल्लेख किया है । पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक श्री आशीष वुटेल व मुख्यमंत्री के प्रधान आईटी सलाहकार श्री गोकुल वुटेल जी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का ध्यान प्राकृतिक के अपार सौंदर्य से भरपूर सामने टिमटिमाते बर्फीली पहाड़ियों खूबसूरत हरे-भरे जंगल एवं धोलाधार के आंचल से घिरे इस क्षेत्र की महत्ता की ओर दिलाते कहा है अगर सरकार तैयार की गये इस प्रस्तावित हाइड्रो टुरजिम प्रोजेक्ट जो कि सरकार के पास लम्बित पडा है को प्राथमिकता देती है तो यह पालमपुर के विकास में मील पत्थर सिद्ध होकर पर्यटकों एवं वेरोजगारों के लिए वरदान सिद्ध होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.