आभार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का पुरानी पेंशन हिमाचल प्रदेश में बहाल करने के लिए आभार प्रकट किया,प्रवीण शर्मा ने इस निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इस निर्णय से लगभग एक लाख परिवारों का बुढ़ापा सुरक्षित हुआ है
PALAMPUR
SURINDER SOOD
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राष्ट्रीय शाखा हिमाचल प्रदेश ,राजकीय अध्यापक संघ व कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का पुरानी पेंशन हिमाचल प्रदेश में बहाल करने के लिए आभार प्रकट किया ।
संघ राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने इस निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इस निर्णय से लगभग एक लाख परिवारों का बुढ़ापा सुरक्षित हुआ है और यह प्रदेश के कर्मचारियों के समानता के अधिकार को बरकरार रखने की एक सकारात्मक सोच है । संघ अध्यक्ष ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियो में आस जगी है कि अनुबन्ध समय को भी पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा । अनुबन्ध से नियमित कर्मियों के लिए हिमाचल हाई कोर्ट ने जो अहम फैसले दिए हैं जिन्हें लागू नही किया गया अब वे भी लागू होंगे क्योंकि भला चाहने वाले मुख्यमंत्री इस प्रदेश को मिले हैं। आउटसोर्स कर्मी ,आशा वर्कर , एसएमसी अध्यापक व वेरोजगार लोगों को राहत मिलेगी ।
लोहड़ी पर्व पर इस ऐतिहासिक फैसले का हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मियों के परिवार का हर सदस्य स्वागत व आभार प्रकट करता है।
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा (मल्लु), राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी, राज्य महामंत्री एल डी चौहान , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा व अन्य ने पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया ।