पदमश्री डॉ. रणधीर सूद ने रोटरी चाइल्ड एवं मदर केयर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा में मरीजों का किया निशुल्क चेकअप

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

पदमश्री डॉ. रणधीर सूद ने रोटरी चाइल्ड एवं मदर केयर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा में मरीजों का किया चेकअप

भारत रत्न अवार्ड से सुशोभित पदमश्री डॉ रणधीर कुमार सूद ने विद्या भूपेंद्र रोटरी चाइल्ड एंड मदर केयर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा  के सौजन्य से आयोजित  गैस्ट्रोलॉजी  कैंप में 3 दर्जन लोगों की निःशुल्क जांच की।
पदमश्री डॉ रणधीर सूद गुड़गांव के जाने-माने मेदांता हॉस्पिटल के गैस्ट्रो विभाग के  हेड हैं । 
इस अवसर पर डॉ रणधीर सूद ने कहा कि उनका घर ठाकुरद्वारा के रायपुर टी एस्टेट में ही है तथा वह चाहते हैं कि यहां के लोगों की जितनी सेवा हो सके बह कर पाएं ।
उन्होंने कहा कि  वह हर महीने यहां के  लोगों की सेवा हेतु उनकी निशुल्क जांच करते रहेंगे।
इस अवसर पर रोटरी आई हॉस्पिटल के जी एम राघव शर्मा तथा रोटरी आई फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी कपिल सूद , योगेश सूद , अमरीश सूद , रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा तथा सचिव नितिका जम्वाल, चाइल्ड एवं मदर केयर अस्पताल की इंचार्ज डॉ. पूनम सलहोत्रा, रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष संजीव बाघला तथा अन्य रोटेरियन   मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.