कमल सूद ने 51वीं बार रक्त दान देकर रचा मानवता का इतिहास

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मारंडा निवासी श्री कमल सूद ने 51वीं बार रक्तदान करके मानवता का इतिहास रचा है।

ध्यान देने योग्य बात है कि हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप के संचालक राजेश सूर्यवंशी को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति को B+ खून की तुरंत आवश्यकता है। 

सूचना मिलते ही मारंडा वासी भारत विकास परिषद के पूर्वाध्यक्ष श्री कमल सूद तत्काल सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचे और रक्त देकर रोगी की जान बचाने का पुण्य कार्य किया।

Leave A Reply