पालमपुर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है I LOVE PRISTINE PALAMPUR

पालमपुर में पिछले कुछ वर्षों से काफी सुधार हुआ है

0

पालमपुर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है

I LOVE PRISTINE PALAMPUR

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD,
SENIOR EDITOR
वर्तमान समय में हर शहर की अपनी एक अलग पहचान बन जाती है, चाहे वह चंडीगढ़ हो, शिमला हो, दिल्ली हो, कोलकाता हो, मुंबई हो या पुणे,सबकी अपनी खासियत और अपनी पहचान होती है। पालमपुर भी इस कड़ी में पीछे नहीं हैI पालमपुर में पिछले कुछ वर्षों से काफी सुधार हुआ है ।
नगर परिषद को स्वच्छता अभियान के लिए एक करोड़ रुपया इनाम में मिला जिसका उन्होंने भलीभांति से इस्तेमाल किया और शहर को स्वच्छ, सुंदर और संभ्रांत शहर बनाने में हर मुमकिन कोशिश कीI नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद ने दिन-रात मेहनत करके शहर को प्रगति के पथ पर गतिशील रखा। उन्होंने शहर को सजाने और संवारने की वह हर संभव कोशिश की जो एक महिला अपने घर को सजाने संवारने में करतीं हैं।
महिला अध्यक्षा होने के नाते शहर की सुंदरता] सजावट और स्वच्छता  का पूरा ध्यान रखा । शहर को आकर्षक और दर्शनीय बनाने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की। हर छोटी से छोटी जगह का भी  सौंदर्यीकरण करने की कोशिश की।
उसी तरह से पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने भी शहर को सुंदर, स्वच्छ और प्रशासनिक रूप से  हर कार्य मे पारदर्शिता और तीव्रता का पूरा ध्यान रखा ।कुछ कार्य ऐसे थे जो काफी वर्षों से लटके पड़े थे लेकिन अपनी प्रशासनिक इच्छाशक्ति के चलते उन्होंने वह कार्य बहुत शीघ्र ही पूरे करवा लिए, चाहे वह मेजर सुधीर वालिया की मूर्ति का अनावरण हो सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति की पुनर्स्थापना हो या कैप्टन विक्रम बत्रा की मूर्ति का सौंदर्यीकरण हो या मेजर सोमनाथ की मूर्ति की रखरखाव हो इस सब पर विशेष ध्यान दिया गया।
सुभाष चौक पर अभी इसी हफ्ते I Love Pristine Palampur   (आई लव प्रिसटीन पालमपुर,  जिसका  मतलब है in the same state or condition as when it was first made and not changed or developed; original) का एक बहुत बड़ा साइन बोर्ड लगाया गया। इस तरह के साइन बोर्ड  अभी तक केवल कुछ बड़े शहरों की ही पहचान हुआ करते थे।
पालमपुर में ऐसा साइन बोर्ड लगा कर एसडीएम धर्मेश  रमौत्रा ने पर्यटन की दृष्टि से पालमपुर को चार चांद लगा दिए और इसे  आकर्षण का केंद्र बनाया । जिस दिन यह साइन बोर्ड यहां पर लगा उस दिन बहुत से पर्यटक इस साइन बोर्ड के नीचे अपनी सेल्फी लेते हुए नजर आए।
I Love Pristine Palampur का यह चमकता हुआ साइन बोर्ड सुभाष चौक की सुंदरता को चार चांद लगा रहा हैI
उम्मीद है भविष्य में भी आने वाले नगर निगम के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा इसी तरह सोच का सृजन होता रहेगा और पालमपुर शहर को स्वच्छ सुंदर और बनाने के लिए नए नए आइडियाज विकसित किए जाते रहेंगे और उन्हें मूर्त रूप देने में आने वाला प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.