SURENDER K. SOOD
आशीष बुटेल मुख्य संसदीय सचिव कंडबाडी होली मेले का 6 मार्च को करेंगे शुभारभ और समापन 8 मार्च को होगा। ठाकुर लोकेंद्र सिंह एडवोकेट , अध्यक्ष होली मेला कमेटी कंदबाड़ी ने साथ लगती सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों एवम जनता से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर मेले की शोभा बढ़ाएं। महिला मंडलों से भी निवेदन है की रसाकशी , घड़ा तोड़ ,इत्यादि खेलों में भाग लें। 6मार्च से 8 मार्च तक शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करके जनता का पूरा मनोरंजन विभिन्न गायक कलाकारों द्वारा किया जायेगा। जीतने वाली टीम को नकद पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।खेलों में जितने वाली टीम को भी ट्रॉफी दी जाएगी।
अलग-अलग संध्या को मुख्य अतिथि भी अलग ही होंगे। शोभा यात्रा 2.30 पर kalholi माता मंदिर से झांकियों सहित पूजा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि आशीष बूटैल जी की अगुवाई मे मेला मैदान तक गणमान्य नागरिकों के साथ एवम महिला मंडलों की सदस्यों के साथ शोभा बढ़ाएं
जारीकर्ता
अमर नाथ सेठी प्रेस सचिव होली मेला कमेटी कंडबाड़ी ।