लोअर खैरा में हुआ होली मेले का भव्य आयोजन

0

VIJAY SOOD

Senior Correspondent

मेले हमारी संस्कृति की धरोहर है। हमारा देश भारत एक अनूठी सांस्कृतिक, कला और परंपराओं का देश है ।

हम सभी कलाओं और त्योहारों को एकजुट होकर मनाते हैं। अभी हाल ही में संपन्न रंगों का त्योहार होली को लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया ।

ऐसा ही एक उदाहरण लोअर खैरा में देखने को मिला। राकेश व्यास ने बताया कि सदियों से चली आ रही लोअर खैरा की होली मेले की परम्परा को लोगों ने एक जुट होकर इसका विधिवत आयोजन किया ।

4 दिन तक चलने वाले मेले को मेला कमेटी ने बड़े धूमधाम और ढोल-नगाड़ों से इसका शुभारंभ किया और जनता के सहयोग से शांति पूर्वक इसका समापन हुआ।

हर साल की भांति इस बार भी सनराइज युवक मंडल खैरा ने कुश्ती का सफल आयोजन किया इसको सफल बनाने में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे अमर शकुंतला राणा cheritable trust Palampur का विशेष योगदान रहा। हमारी संस्कृति मूल रूप से हमारे जीवन जीने के तरीकों को दर्शाती है। हम सभी बहुत धन्य हैं जो हमने ऐसी महान भूमि पर जन्म लिया है। आओ हम सब संकल्प लें कि विश्व की सबसे पुरानी और महान हिंदू संस्कृति की परम्परा को एक जुट होकर कायम रखें। भारत माता की जय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.