पुलमामा शहीदों को पुलिस महानिदेशक की सच्ची श्रद्धांजलि, जवानों की सुरक्षा के लिए कुंडू करेंगे प्रयास

14 फरबरी का काला दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज़ है

0

पुलमामा शहीदों को पुलिस महानिदेशक की सच्ची श्रद्धांजलि| जवानों की सुरक्षा के लिए कुंडू के करेंगे प्रयास

अरसे बाद पुलिस महानिदेशक का दौरा हुआ सुबाथू चौकी में

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू पहुंचे ऐतिहासिक सुबाथू पुलिस चौकी

INDIA REPORTER TODAY
SHIMLA/SUBATHU : VISHAL SINGH VERMA, STATE BUREAU
14 फरबरी का काला दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज़ है I जहाँ इसी दिन सी. आर. पी. एफ के 40 जवान पुलमामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे| लिहाज़ा इसी दिन को सम्मान देने, इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और जवानों की खैर ख़बर पूछ सुरक्षा कारणों का जायज़ा लेने पहले बार पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू सोलन के बाद सीधा सुबाथू पहुंचे| सुबाथू क्यूंकि 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र है और अंग्रेज़ों के ज़माने से ही इसका अस्तित्व है| सुबाथू पुलिस चौकी 1884 की पुरानी चौकियों में शूमार है|
लिहाज़ा संजय कुंडू ने सबसे पहले सुबाथू आर्मी कमांडेंट एच. एस. संधू से मुलाक़ात की और उसके बाद सुबाथू पुलिस चौकी में दस्तक दी| अंग्रेज़ों के ज़माने के बाद पुलिस के सबसे बड़े आला अधिकारी का यहाँ आना निश्चित तौर पर ना केवल जवानों
को हौसला है बल्कि सुरक्षा कारणों को मज़बूत बनाने का भी अच्छा प्रयास समझा जा सकता है|

Leave A Reply