अपील : वूल फेडरेशन का चेयरमैन देविंद्र कुमार को बनाने की अपील, लोगों ने कहा स्व लाला कुंज बिहारी लाल के समय से हैं कांग्रेस के कर्मठ सिपाही

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

देविंद्र कुमार पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत राख तहसील पालमपुर ज़िला कांगड़ा को वूल फेडरेशन हिमाचल प्रदेश का चेयरमैन बनाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। उन्होंने गद्दी समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है। वह है इमानदार और साधारण व्यक्तित्व के स्वामी है

HR MEDIA GROUP ने तब इलाके का दौरा किया तो छानबीन करने पर पाया कि देविंद्र कुमार को चेयरमैन बनाने की जो मांग ज़ोर पकड़ रही है वह सर्वथा उचित है। गद्दी समुदाय के लोगों ने बताया कि देविंदर कुमार का वे सर्वसम्मति से समर्थन करते हैं क्योंकि उन्होंने गद्दी समुदाय के लोगों की निस्वार्थ सेवा की है।

उल्लेखनीय है कि देविंद्र तीन बार पंचायत के प्रधान रह चुके हैं। दो बार निर्विरोध और एक बार चुनाव लड़ कर प्रधान निर्वाचित हुए हैं।

देविंद्र कुमार एक बार बीडीसी सदस्य तथा ब्लॉक एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैँ।

देविंद्र कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान भी रह चुके हैं तथा गद्दी यूनियन के संयुक्त सचिव का पदभार भी संभाल चुके हैं।

उन्होंने जुलाई 1974 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी जब स्व. लाला कुंज बिहारी बुटेल विधायक थे।

तब से ले कर आज तक वह कांग्रेस पार्टी का तन-मन से निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे हैं।

1985 में जब लाल कुंज बिहारी लाल बुटेल जी का टिकट कट गया था उस समय भी लाला बृज बिहारी लाल बुटेल के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर पार्टी का काम किया तथा लाला बृज बिहारी लाल बुटेल के सहयोग से क्षेत्र का बहुत विकास करवाया तथा लोगों की विभिन्न समस्याओं को हल भी करवाया है।

उनके बैजनाथ के विधायक व मन्त्री रहे पंडित संत राम से भी काफी अच्छे सम्बन्ध थे। उनके मिलखी राम गोमा से भी अच्छे सम्बन्ध है। नगरोटा के पूर्व में रहे विधायक व मन्त्री चौधरी हरदयाल से ले कर स्व.जी.एस बाली से भी अच्छे सम्बन्ध रहे।

चौधरी चन्द्र कुमार से 1985 से आज तक मधुर सम्बन्ध हैं जब कि चौधरी चन्द्र कुमार 1985 में कैबिनेट मंत्री थे।

उनके मुख्यमन्त्री राजा वीरभद्र सिंह से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं। भरमौरी जी व सत्य प्रकाश ठाकुर से भी घनिष्टता है। कांग्रेस में उनकी 50 साल से गहरी पैठ है। इस बार कांग्रेस को जिताने में उन्होंने गद्दी समुदाय के वोट दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गद्दी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी लोगों ने मुखमन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू व उप मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री व प्रदेश अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह से अनुरोध किया है कि देविंद्र कुमार की निस्वार्थ सेवा और वरिष्ठता को देखते हुये उन्हें हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि गद्दी समुदाय का अधिक से अधिक कल्याण हो सके। 

जब इस बारे में कुछ स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो कई लोग चेयरमैन बनने की दावेदारी जता रहे हैं लेकिन जो कर्मठता व ईमानदारी देवेंद्र कुमार में है वह किसी और में नहीं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से करबद्ध प्रार्थना की है कि देवेंद्र कुमार को ही वूल फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि सर्वद का भला हो सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.