Deputy Commissioner आशुतोष गर्ग क्या करेंगे 5 और 6 अप्रैल को आनी और निरमण्ड में

0

KULLU

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

MUNISH KOUNDAL

उपायुक्त एवं जिला रेड्क्रोस सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि जिला रेडक्रॉस इकाई कुल्लू द्वारा 5 अप्रैल को आनी व 6 अप्रेल 2023 को निरमण्ड में बहुआयामी विकलांगता शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिनका उद्देश्य जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगजनों की विकलांगता का आकलन करना है ताकि
उन्हें सहायता व आवश्यक उपकरण वितरित करने के साथ साथ इनके पुनर्वास की आवशयकताओं का पता लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए विकलांगजनो को जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण 5 अप्रैल 2023 से पहले करवाना आवश्यक होगा। जिसमे अधार कार्ड, फोटो व हस्ताक्षर की कापी अपलोड करना भी अनिवार्य है।
सहायता एवं उपकरण केवल उन्ही लोगों को प्रदान किये जायेंगे जिनकी विकलांगता पूर्व में चिन्हित गए की गई । विकलांग जनों की यह सूची संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के पास उपलब्ध हो।
दिव्यांग बच्चे और चलने में असमर्थ दिव्यांग जन को सहायता एवं उपकरण उनके अभिभावकों को प्रदान किए जाएंगे।जिन्होंने हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र में ये आग्रह किया हो और ये उपकरण अभिभावक के आधार कार्ड प्रस्तुत करने के उपरांत प्रदान किए जाएंगे।
समस्त चिन्हित व्यक्तियों को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुनर्वास की आवश्यकता के संबंध में सहायता एवं

NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

 

उपकरण, पेंशन , छात्रवृत्ति, स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए, संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी व जिला विकलांगता एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा प्रमाणित किया जाना आवश्यक है।


इच्छुक व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो की दो प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.