HIMACHAL’s Albert Einstein काशवी, 9 साल की उम्र में उत्तीर्ण की आठवीं कक्षा”

0

DENTAL RADIANCE HOSPITAL

वंडर गर्ल काशवी ने 9 साल की उम्र में उत्तीर्ण की आठवीं कक्षा”

• हिमाचल की अल्बर्ट आइंस्टीन
• रचा इतिहास, सबको किया हैरान
• 13 साल का होता है आठवीं का बच्चा

9 साल की काशवी पालमपुर की रहने वाली है पिता संतोष कुमार हायर एजुकेशन में कार्यरत व माता पीजीटी हिंदी की अध्यापिका हैं। काशवी का आईक्यू टेस्ट जब हुआ तो उसका आईक्यू 154 था जबकि कहा जाता है की मशहूर वज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का आईक्यू 160 था। यह अपने आप में अजूबा है, बच्ची में तो प्रतिभा थी ही पर उससे महत्वपूर्ण बात यह है कि माता पिता ने उसे बिल्कुल सही दिशा दी है। काशवी ने आठवीं में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। माता पिता ने काशवी 8वीं की परीक्षा दे सके इसके लिए खूब संघर्ष किया था। काशवी के जबरदस्त परीक्षा परिणाम ने माता पिता की उस मेहनत को सफल और उनकी कबलियत पर जोरदार मोहर लगाई है।

उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं काशवी उनके माता पिता को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई ❤️

Leave A Reply

Your email address will not be published.