कोरोना से फिर मचने लगी हाहाकार, लोग कोरोना संबंधित निर्देशों का कड़ाई से करें पालन

0

पिछले महीने दिसंबर और जनवरी महीने में देखा जाए तो लगभग प्रतिदिनकोरोना संक्रमण के मामले कुछ तेजी से ही बढ़ते जा रहे थे जिसके कारण पूरे देश में हाहाकार मच रहा था। कई स्थानों पर इसलिए पिछले कई महीनों तक सभी स्कूल कॉलेज एवं व्यवसायिक परिसरों को फिर बंद रखा गया ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे और इसकी चपेट में न आने पाएं हालांकि कुछ दिनों तक बंद किए जाने के बाद कोविड के मामले नियंत्रण में आए लेकिन फिर से सभी स्कूल कॉलेजों को खोल दिया गया। साथ ही ट्रेन एवं हवाई सेवाओं को भी बंद किया गया था और फिर से खोल दिया गया है जिसके कारण काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों को फिर से फेस मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण को काफी हद तक फैलने से रोका जा सके।

अब यह आम जनता पर निर्भर करता है कि वह कोरोना को फैलने से रोकने में अपना पूरा सहयोग दें।

………………………………………

House On RENT

Four Rooms set with kitchen, bathroom and balcony, fully furnished, adjoining Rotary Eye Hospital Maranda (Palampur, Distt. Kangra, H.P.) is readily available on rent. Interested person may Contact immediately

Mob : 9418043227

………………………………………

इसी को देखते हुए सभी राज्य के स्कूल कॉलेज एवं प्राइवेट कोचिंग जैसे संस्थानों को अगले 90 दिनों तक बंद किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि कल रात मीटिंग की गई थी उस मीटिंग के दौरान पीएम सहित देश के कई ऐसे राज्य के अन्य नेताओं के साथ में बैठक की गई जिसमें बताया गया कि हमारे देश में शंकर मंकी मामला तेजी न पकड़े इसलिए स्कूल, कॉलेजों को कुछ दिनों तक बंद रखा जाए।

साथ में बैंक एवं कई ऐसे अन्य जगह हैं जिनको भी बंद किया जाए क्योंकि लोगों का जमावड़ा ज्यादा होने के कारण कोरोंना के मामले काफी तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए ऐसे संस्थानों को कुछ दिनों तक बंद किये जाने की संभावना जताई जा रही है।

लोगों को चाहिए कि वे कोरोना से सम्बंधित सभी आदेशों का सख़्ती से पालन करें ताकि सभी सुरक्षित रह सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.