HRTC/Private बसों के ड्राइवर, कंडक्टरों  लिए सुझाव

0

HRTC/Private बसों के ड्राइवर, कंडक्टरों  लिए सुझाव

बस में चढ़ने/उतरने और बस में इन बातों का रखें ध्यान👇

(01) बस में तब तक न चढ़े, जब तक सारी सवारिया नीचे उतर न जाएं।
(02) बस से तब तक न उतरे जब तक ड्राइवर की नज़र खिड़की की तरफ़ न हों (ड्राईवर भी रखें ध्यान)
(03) अगर बस में कोई समान गिर जाए, खासकर खिड़की पर, तो पहले बस को रुकवा ले, फिर खिड़की खोलें।
(04) नज़दीक उतरने वाली सवारियां आगे और बाकी सवारियां पीछे बैठे।
(05) उतरने का स्थान आने से पहले ख़ासकर युवा, और महिलाएं, सीट छोड़ दें।
(06) खिड़की तब तक न खोलें, जब तक बस पूर्ण रूप से खड़ी न हो जाए।
(07) हमेशा आगे की खिड़की से उतरें और पीछे की खिड़की से बस में चढ़े।
(08) अगर किसी बस की कंडीशन ठीक नहीं हो तो, की एक व्यक्ति 1100 नंबर पर इसकी जानकारी दें, ताकि अन्य लोगों (जिसमें आपका परिवार, रिश्तेदार भी शामिल हैं) के लिए बस ठीक हो सके।
(09) Long Route यात्रा में, बस का नंबर भी ध्यान में रखें।
(10) बस कौन सी जगह पर कितने मिनट के लिए रुकेगी, कि जानकारी परिचालक, सवारियों को दें।
(11) खराब ढाबों की शिकायत भी 1100 नंबर पर करें, जिससे अन्य लोगों को इस तरह की परेशानी न हो।
(12) सभी Work Shop में Frequent Failure Parts, का रखरखाव HRTC को रखना चाहिए।
(13) अगर आपको बस में उल्टी आती हो, तो परिचाल को बोल कर खिड़की साइड की सीट लें।
(14) चालक और परिचालक सुनिश्चित करे, की बस की मेंटेनेंस संबंधी जानकारी को, RM को लिखित रूप में दें।
(15) परिचालक सुनिश्चित करे की बस की स्टेपनी बस के अंदर न हो, क्योंकि इससे सवारियों को परेशानी होती हैं।
(16) सवारियां भी धूल मिट्टी की जगह पर, खिड़कियां बंद रखे और परिचालक भी बरसात के मौसम में खिड़कियां बंद रखे ।

कृपया आगे सभी को भेजें और जनता को जागरूक करें।

धन्यवाद।

निवेदक

रमेश चन्द भारद्वाज
सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक एवं विचारक
पूर्व बसपा प्रत्याशी सरकाघाट
वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी
लेखक : हिमाचल विकास योजना
फेसबुक : (RAMESH KA INDIA) My Individual Contribution For The Growth Of India
WhatsApp Only : 7018541370
अब तक सर्वहित में किए/किए जा रहे काम : 1000+

Leave A Reply

Your email address will not be published.