एनसीसी कैडेट को नहीं जाना पड़ेगा पटियाला अब कुल्लू मनाली एयरपोर्ट में ही होगी ट्रेनिंग :- सिद्धार्थ कदम

0

एनसीसी कैडेट को नहीं जाना पड़ेगा पटियाला अब कुल्लू मनाली एयरपोर्ट में ही होगी ट्रेनिंग :- सिद्धार्थ कदम

Munish koundal

कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट पर पहली बार वायरस एसडब्ल्यू 80 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट लैंडिंग हुई है और ट्रायल बिल्कुल सफल रहा और अब जल्द ही कुल्लू में ही एनसीसी एयरविंग कैडेट को फ्लाईंग की सुविधा की सुविधा मिलेगी।कुल्लू मनाली एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने कहा कि पिछले 10 सालों से एनसीसी एयर विंग के माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट का मामला कई वर्षों से पेंडिंग पड़ा हुआ था उन्होंने कहा कि के लिए कनेक्टिविटी ना होने से निर्माण का निर्माण नहीं हुआ था जिसके लिए अब तक यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी हाल ही में प्रदेश सरकार के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को रुपए की राशि दी गई जिसके बाद का काम पूरा हुआ है 2 महीने के भीतर सारा का सारा काम पूरा किया जाएगा।वही कैडेट सार्जेंट रेणुका ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्टपर पहली बार एसडब्ल्यू 80 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में फ्लाइंग करने का मौका मिला।उन्होंने कहा कि कैडेटों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा इससे पटियाला जाना पड़ता था पढ़ाई बहुत में परेशानी होती थी पर भुंतर एयरपोर्ट पर ही एनसीसी कैडेट को यह सुविधा मिलेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.