अध्यापकों की कमी से पत्थर में लड़का है 60 बच्चों का भविष्य जल्द, अध्यापक तैनात करने की मांग

0

CHAMBA-CHUARI

ROHIT RAJPUT

ग्राम पंचायत बसोधन के राजकीय उपकेंद्र प्राथमिक पाठशाला भौंई पिछले दो साल से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। अभी तक मात्र एक ही अध्यापक शिक्षा दे पा रहा है बाकी पद रिक्त हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।

बार- बार गुहार  करने के बाद भी लोगों की मांग को नज़रअंदाज किया जा रहा है।

इसी समस्या के चलते क्षेत्र के लगभग 60 बच्चों का जीवन अधर में लटका पड़ा है तथा उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा।

उपायुक्त के पास भी लोगों ने अध्यापक की तैनाती की मांग उठाई मगर उन्होंने भी कोई समाधान नही किया ।

अतः  युवक मंडल की यही गुजारिश है की जितनी जल्दी हो सके इस समस्या का समाधान किया जाए।

Leave A Reply